साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, 6 करोड़ की ठगी का खुलासा, फर्जी बैंक खातों से दिया अंजाम, सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
Big action by cyber cell, fraud of Rs 6 crore exposed, carried out through fake bank accounts, all 10 accused arrested and sent behind bars.
कोरबा : साइबर सेल और थाना सिविल लाइन की संयुक्त कार्रवाई में म्यूल अकाउंट्स के जरिए 6 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है. पुलिस ने 35 संदिग्ध बैंक खातों की पहचान की है. जिनमें से 10 खाताधारकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान व साइबर एवं यातायात प्रभारी रवींद्र कुमार मीना एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना सिविल लाइन की संयुक्त बड़ी कार्यवाही हुई है.
म्यूल अकाउंट्स के जरिये ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया गया. इस ऑपरेशन में अब तक 35 म्यूल एकाउंट्स की पहचान हुई है. जिसमें 10 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है. इनमें कई खाताधारक एवं अन्य लोग शामिल हैं. जिन्होंने ठगी के लिए बैंक खाते उपलब्ध कराए थे. अब तक की जांच में करीब 6 करोड़ रुपये के संदेहास्पद लेन-देन का खुलासा हुआ है. जो फर्जी बैंक खातों के जरिए किया गया था.
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. इनके खिलाफ अपराध क्र. 67/2025 पर धारा 318(4),61(2) (ए), 111 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.
कोरबा पुलिस नागरिकों से अपील किया कि वे अपने बैंक खाते, कंपनी पंजीकरण प्रमाणपत्र या ‘उद्यम आधार’ प्रमाणपत्र किसी को न बेचें, न किराए पर दें और न ही किसी अन्य व्यक्ति को उपयोग करने दें। ऐसा करने से आप ठगी, मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर अपराध में फंस सकते हैं, जिससे गंभीर कानूनी कार्यवाही हो सकती है.
सभी आरोपी
आकाश दास पिता सहाजन दास उम्र 27 साल साकिन सलियाभाठा सुमेधा थाना बाकीमोगरा छ.ग.
अजय दुबे पिता पवन दुबे उम्र 35 साल साकिन डिंगापुर टावर के पास थाना सिविल लाईन रामपुर
आयुश तिवारी पिता गंगा प्रसाद तिवारी उम्र 23 साल साकिन पुरानी बस्ती भण्डारी चौक कोरबा
सचिन कुमार पिता बली राम उम्र 21 साकिन जमनीपाली मोहन टाकिज के पास थारी दर्री
सरफराज मसूवी पिता आलिम उम्र 19 साल साकिन शिव नगर रुमगढा थाना बालको नगर
लखन चौहान पिता राम जतन चौहान उम्र 25 साल साकिन इंदिरा नगर जमनीपाली थाना दर्री
शिव रतन बिझवार पिता अक्ती राम बिझवार उम्र 41 साल साकिन कुचैना दादर पारा थाना कुसमुण्डा
अमित बरेठ पिता रमेश बरेठ उम्र 20 साल साकिन महुदा चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चापा
सुशांत चतुर्वेदी पिता राजेन्द्र दास उम्र 20 साल साकिन 15 ब्लाक कोरबा सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा
अजय कमलेश पिता दुग राम कमलेश उम्र 21 साकिन न्यू हाउसिग बोड कॉलोन खरमोरा
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



