होटल खोलने 12 लाख की सिगरेट चुराने वाले जीजा-साले गिरफ्तार, एक आरोपी पंकज अभी भी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Brother-in-law and brother-in-law who stole cigarettes worth Rs 12 lakh to open a hotel arrested one accused Pankaj is still absconding police engaged in search

होटल खोलने 12 लाख की सिगरेट चुराने वाले जीजा-साले गिरफ्तार, एक आरोपी पंकज अभी भी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

कांकेर : कांकेर में लाखों रुपए के सिगरेट चोरी करने का खुलासा पुलिस ने कर दिया है.ये चोरी श्रीराम एजेंसी में हुई थी. जिसमें 12 लाख से ज्यादा के सिगरेट की चोरी की गई थी. पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जांच शुरु की. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले जिसमें एक संदेही की पहचान हुई थी.पुलिस ने इस संदेही के बारे में जानकारी इकट्ठा की और असली चोरों तक पहुंच गई. ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर नगर के माहुरबन्द पारा में स्थित श्री राम एजेंसी के संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनके दुकान से 4 कार्टून सिगरेट कीमत 12 लाख की चोरी हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी खंगाले. जहां एक संदेही की पहचान हुई. संदेही पहले भी अन्य आरोप में जेल में रह चुका है.
आरोपी ने सिगरेट चोरी करने के बाद उससे मिले पैसे से अपने साले के नाम से एक स्कूटी, होटल का सामान कुर्सी, टेबल, कॉउंटर, बर्तन, चुल्हा, पंखा, लाइट जैसी चीजें खरीदीं.आरोपी ने सारा सामान अपने साले के नाम से खरीदा. चोरी की सिगरेट को बेचकर ये दोनों होटल खोलने की फिराक में थे. सारा सामान आरोपी ने अपने साले के घर पर छिपाया था. कांकेर पुलिस ने चोरी के आरोपी यादराम पटेल और संतराम निराला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में एक आरोपी पंकज अभी फरार है. फरार आरोपी पंकज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
''आरोपी महासमुन्द जिले के पिथौरा का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और चोरी किए सिगरेट को ओड़िशा के पंकज साहू नामक व्यक्ति को 3 लाख 80 हजार में बेचने की बात कबूल किया.''- मनीष नागर, कांकेर कोतवाली
19 अगस्त की रात शहर के श्रीराम एजेंसी से अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर सिगरेट के 4 कार्टून सिगरेट चोरी कर फरार हो गया था. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. इसी तरह की एक चोरी केशकाल भी होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. केशकाल पुलिस ने पहले आरोपी यादराम पटेल तक पहुंची और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसके बाद कांकेर पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने कांकेर में भी चोरी करना कबूल किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb