CAF कैंडिडेट्स ने घेरा गृहमंत्री का बंगला, 11 दिनों से अनशन पर बैठे डीएड अभ्यर्थियों का प्रदर्शन का टूटा सब्र, नियुक्ति न देने पर नाराजगी
CAF candidates surrounded the Home Minister's bungalow; D.Ed. candidates, who had been on hunger strike for 11 days, lost their patience and expressed anger over not being given appointments.
रायपुर : लंबे इंतजार और संघर्ष के बाद छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों का धैर्य टूट गया. रायपुर के तूता धरना स्थल पर पिछले 13 दिनों से प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने अपने परिवार और मासूम बच्चों के साथ उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले का घेराव किया.
अनशन के 11वें दिन 100 से ज्यादा अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ने की खबर है. जिनमें से कई को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. धरना स्थल पर मौजूद अभ्यर्थियों का कहना है कि भूख हड़ताल के चलते कमजोरी, चक्कर और बेहोशी की घटनाएं बढ़ रही हैं. जबकि समय पर एम्बुलेंस और चिकित्सा सुविधा न मिलने की भी शिकायतें सामने आई हैं. आंदोलनकारियों ने आशंका जताई है कि अगर स्थिति पर शीघ्र नियंत्रण नहीं किया गया तो किसी भी समय जानलेवा हालात बन सकते हैं.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे शैलेंद्र साहू ने बताया कि सहायक शिक्षक भर्ती में करीब 2300 पद अब भी खाली हैं. जिनमें से 1600 से ज्यादा पद अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए आरक्षित या शेष हैं.
इन पदों पर लंबे समय से नियुक्ति नहीं होने के कारण आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है. और हजारों योग्य युवा बेरोजगार हैं. अभ्यर्थियों का आरोप है कि राज्य सरकार उच्च न्यायालय, बिलासपुर के 2 अप्रैल 2024 और 26 सितंबर 2025 तथा सुप्रीम कोर्ट के 28 अगस्त 2024 के स्पष्ट आदेशों का पालन नहीं कर रही है.
इन आदेशों में प्राथमिक स्तर पर बीएड को अयोग्य ठहराते हुए डीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए थे. बावजूद इसके भर्ती प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है.
विधानसभा में उठा था मुद्दा :
अभ्यर्थियों ने बताया कि 17 दिसंबर 2025 को विधानसभा सत्र के दौरान भर्ती पूर्ण होने की समय-सीमा को लेकर सवाल उठाया था. इसके जवाब में शिक्षा मंत्री द्वारा कोई निश्चित समय-सीमा न बताए जाने से अभ्यर्थियों में गहरा आक्रोश फैल गया और आंदोलन और तेज हो गया.
सरकार को चेतावनी :
डीएड अभ्यर्थियों का कहना है कि उनका आंदोलन पूरी तरह गैर-राजनीतिक और शांतिपूर्ण है. उनका एकमात्र मकसद न्यायालयीन आदेशों का पालन कराते हुए शेष 2300 पदों, विशेषकर आदिवासी वर्ग के लंबित पदों पर जल्द नियुक्ति सुनिश्चित कराना है. आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर अनशन के दौरान कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार और प्रशासन की होगी.
यह मामला साल 2018 का है. जब भाजपा शासनकाल में ही CAF के 1786 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. मेरिट लिस्ट वालों को नियुक्ति मिली. लेकिन 417 अभ्यर्थी वेटिंग लिस्ट में ही रह गए. तब से लेकर आज तक ये युवा नियुक्ति की राह देख रहे हैं.
शनिवार को आक्रोशित अभ्यर्थियों ने विजय शर्मा के बंगले के बाहर डेरा डाल दिया. इनमें बुजुर्ग माता-पिता, पत्नियां और छोटे बच्चे भी शामिल थे. एक 5 साल की बच्ची अपने पिता की वर्दी के लिए हाथ में तख्ती लिए खड़ी नजर आई. वहीं, एक मां अपने 6 महीने के बीमार बच्चे को गोद में लिए इंसाफ की गुहार लगा रही थी.
7 साल की देरी के कारण 50% से ज्यादा (करीब 250) अभ्यर्थी अब ओवरएज हो चुके हैं. जब भर्ती शुरु हुई थी. तब इनकी उम्र 28-32 साल थी. जो अब 36-40 साल हो चुकी है. अब वे किसी अन्य सरकारी भर्ती के योग्य भी नहीं बचे हैं.
| विवरण | आंकड़े |
| कुल पद (2018) | 1786 |
| वेटिंग लिस्ट में फंसे अभ्यर्थी | 417 |
| वर्तमान में रिक्त पद (CAF) | 3,300 से ज्यादा |
| कुल रिक्त पद (CG पुलिस) | 17,820 |
नक्सली बनने के तंज से लेकर 'नोटशीट' के आश्वासन तक
अभ्यर्थियों का दर्द इतना गहरा है कि उन्होंने कुछ दिन पहले मीडिया से कहा- "अगर हम नक्सली होते तो शायद बेहतर होता. सरकार घर वापसी पर कम से कम नौकरी और सम्मान तो देती."
प्रदर्शन के दौरान गृहमंत्री ने अभ्यर्थियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं. उनके लौटते ही इस मामले पर चर्चा की जाएगी और एक प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर समाधान निकाला जाएगा.
मंत्री ने अभ्यर्थियों से पुलिस मुख्यालय (PHQ) से नोटशीट लाने को कहा है. जिस पर वे हस्ताक्षर करने को तैयार हैं. हालांकि अभ्यर्थी इसे सिर्फ आश्वासन मान रहे हैं. क्योंकि पहले भी ऐसे वादे किए गए थे.
छत्तीसगढ़ पुलिस में जवानों की भारी कमी है (स्वीकृत 83,259 पदों में से केवल 65,439 कार्यरत हैं), इसके बावजूद प्रशिक्षित और फिट युवाओं को वेटिंग लिस्ट में रखना प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



