छत्तीसगढ़ में बीजेपी महिला विधायक रायमुनी भगत के विवादित बयान से सियासी उबाल, विशेष समुदाय में आक्रोश, मुकदमा दर्ज करे पुलिस -यु डी मिंज

Controversial statement of BJP woman MLA Raimuni Bhagat in Chhattisgarh leads to political turmoil anger in particular community police should register case - U D Minj

छत्तीसगढ़ में बीजेपी महिला विधायक रायमुनी भगत के विवादित बयान से सियासी उबाल, विशेष समुदाय में आक्रोश, मुकदमा दर्ज करे पुलिस -यु डी मिंज

जशपुर/कुनकुरी :  जशपुर से भाजपा विधायक श्रीमती रायमुनी भगत द्वारा 1 सितम्बर 2024 को ग्राम-ढंगनी, थाना-आस्ता, तहसील-मनोरा, जिला जशपुर (छ.ग.) में भुंईहर समाज के सामुदायिक भवन के भूमिपूजन के कार्यक्रम में दिये गये भाषण का वीडियो सोशल मीडिया व्हाट्सएप्प में वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने विशेष समुदाय के खिलाफ कथित रूप से विवादित बातें कही हैं. वायरल वीडियो में कैमरे के पीछे से विधायक की बातें सुनकर नाराजगी जताते हुए शब्द भी सुने जा सकते हैं.
जशपुर से बीजेपी विधायक रायमुनी भगत ने एक विशेष समुदाय के खिलाफ विवादित बयान के बाद छत्तीसगढ़ में बवाल मच गया है. आरोप है कि बीजेपी विधायक ने एक विशेष समुदाय के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक सभा में बेतुका बयान दे डाला. महिला विधायक ने सारी हदें पार करते हुए विशेष समुदाय के खिलाफ के खिलाफ जमकर अशोभनीय सब्दो का इस्तेमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
एक विशेष समुदाय के लोगो पर लाठी डंडों और बंदूकों की नोक पर हिंदुओ का धर्म परिवर्तन करवाने का संगीन आरोप भी भरे मंच से लगा दिया. शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि वीडियो में विधायक ने एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है. उन्होंने इस मामले में तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग की है और संबंधित थानों में शिकायतें दर्ज कराई हैं.
जशपुर जिले में हाल ही में जशपुर विधायक रायमुनी भगत के खिलाफ कई थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायतें धर्म विशेष के लोगों द्वारा की गई हैं. और इनका आधार एक कथित वायरल वीडियो है. वीडियो में विधायक रायमुनी भगत के एक धर्म विशेष पर की गई टिप्पणी को लेकर ये शिकायतें की गई हैं.
वीडियो के वायरल होने के बाद, स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग इस मामले की जांच में जुट गए हैं. विधायक रायमुनी भगत ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनका बयान गलत तरीके से पेश किया गया. इस बीच पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जरुरी कानूनी कदम उठाने की प्रक्रिया में है.
पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व कुनकुरी विधायक यू. डी. मिंज ने जशपुर विधायक रायमुनी भगत के ईसा मसीह के ऊपर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने जारी प्रेस-विज्ञप्ति में कहा कि एक विधायक होते हुए भी उन्होंने दूसरे धर्म के ईष्ट के ऊपर शर्मनाक बयान दिया है. जशपुर एक बेहद शांत जिला है जहां सभी जाति और धर्म के लोग मेल प्रेम से निवास करते हैं सभी धार्मिक उत्सव मिल जुल कर मनाते हैं.
उन्होंने कहा कि धर्मांधता फैलाने के लिए भाजपा विधायक ने स्तरहीन बयान देकर अपने आपको बड़ा नेता बनाने का प्रयास कर रही है. इस बयान की कड़ी शब्दों में निंदा करता हूँ. पूर्व विधायक ने आगे कहा कि सत्ता के नशे में चूर विधायक रायमुनी भगत यह भूल गई है कि इस देश में सब धर्म को मानने वालों को रहने का अधिकार है और संविधान में सभी धर्म को समान अवसर है. लेकिन भाजपा का काम ही धार्मिक उन्माद फैला कर वोट हासिल करो यही जशपुर विधायक कर रहीं हैं. जो कि उनकी अविकसित घटिया मानसिकता का परिचायक है. उन्हें राजनीति करना है करें. लेकिन अपने गिरते ग्राफ को बचाने के लिए धर्म की आड़ लेना कायरता और विकृत मानसिकता को दिखाता है.
मिंज ने कहा कि रायमुनि भगत की अमर्यादित टिप्पणी से खुद मुझे तथा हमारी समुदाय की आस्था एवं विश्वास को गहरा चोट पहुँचा है. एक संवैधानिक पद पर होकर उनसे ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि विधायक रायमुनि भगत ने अमर्यादित टिप्पणी किसी धार्मिक कार्यक्रम में नहीँ कही है. बल्कि उन्होंने शासकीय कार्यक्रम में अपनी इमेज़ बढ़ाने के लिए की है. जिसके लिए हम उन पर कार्रवाई की मांग करते हैं. क्योंकि किसी धर्म को लेकर की गई यह टिप्पणी समुदायों के मध्य शत्रुता एवं घृणा, वैमन्सयता फैलाने का काम कर रहा है.जो कि अपराध की श्रेणी में आता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb