मतदान से पहले जनपद सदस्य प्रत्याशी की मौत, प्रचार के दौरान तबीयत बिगड़ने की आशंका, परिवार में मचा कोहराम, इलाके में शोक की लहर
Death of district member candidate before voting, fear of health deteriorating during campaign, chaos in the family, wave of mourning in the area.
जशपुर : जशपुर जिले के पत्थलगांव जनपद क्षेत्र क्रमांक संख्या 06 से जनपद पंचायत सदस्य (बीडीसी) के पद पर चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी की प्रचार के बाद घर लौटने पर हृदयाघात से मौत हो गई. अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव के बूढ़ाडाड़ निवासी संजय लहरे जनपद पंचायत सदस्य के पद के लिए चुनावी मैदान में थे. चुनाव से एक दिन पहले हृदयघात से निधन हो गया. तीसरे चरण का कल 23 फरवरी को चुनाव है इस क्षेत्र से चुनावी मैदान में कुल 9 उम्मीदवारों में शामिल थे.
स्थानीय लोगों के मिली जानकारी के मुताबिक चुनावी तनाव और प्रचार अभियान की भागदौड़ के चलते उनकी सेहत प्रभावित हो रही थी. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि हृदयघात की वजह चुनावी दबाव था या अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी.
बता दें कि संजय लहरे के असमय निधन से समर्थकों और क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि संजय लहरे चुनाव चिन्ह अलमारी छाप से बूढ़ाडाँड़, डुडूगजोर, गाला शिवपुर गांव के लिए बीडीसी का चुनाव लड़ रहे थे. शुक्रवार रात प्रचार कर वापस आए. वापस घर आने के बाद खाना खाने के बाद सो गए थे. तड़के सुबह हालत बिगड़ी और उनकी मौत गई. उनकी पत्नी देखी तो उनकी मौत हो चुकी थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि तबीयत बिगड़ने से मौत हुई है. मृतक का शव को पीएम के लिए भेज दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



