पुरानी रंजिश के चलते ढाबा संचालक पर चाकू से जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती, CCTV में कैद हुई वारदात, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस
Due to old rivalry a fatal knife attack on the Dhaba operator admitted to the hospital the incident was captured in CCTV the accused absconding police engaged in the investigation
मुंगेली : मुंगेली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ढाबा संचालक ने ग्राहकी को लेकर चल रही पुरानी रंजिश के चलते रात 9 बजे दूसरे ढाबा संचालक को सब्जी काटने के चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. यह हमला ढाबा के अंदर ही हुआ और वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हमले के बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. मामला मुंगेली सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रका है.
मिली जाकारी के मुताबिक मुंगेली शहर से लगे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में पीड़ित शरद साहू उर्फ नानू उम्र 28 साल और आरोपी ढाबा संचालक योगेश साहू दोनो रामगढ़ के रहने वाले है. दोनो का ढाबा रामगढ़ में ही एक दूसरे से लगा हुआ है. यही वजह है कि ग्राहकी को लेकर दोनों के बीच पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस की विस्तृत जांच में यह क्लियर हो पायेगा कि हमले की असल वजह क्या थी? फिलहाल घटना के बाद से फरार बताये जा रहे ढाबा संचालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स अचानक चाकू उठाकर ढाबा संचालक पर हमला करने लग जाता है. जबकि ढाबे में मौजूद अन्य लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं.
एडिशनल एसपी पंकज पटेल का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित ढाबा संचालक नानू साहू की रिपोर्ट पर आरोपी ढाबा संचालक योगेश साहू के खिलाफ BNS की धारा 296, 118(1),351 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है. बीच बचाव कर लेने से पीड़ित को बहुत गंभीर चोट तो नही आई हैं. लेकिन हमला काफी भयावह था. डॉक्टरों के रिपोर्ट के आधार पर और भी धाराएं जोड़ी जा सकती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



