कृषि दवा विक्रेताओं से लाखों की धोखाधड़ी, पुलिस ने आरोपी आशुतोष सिंह को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे

Fraud worth lakhs from agricultural medicine sellers police arrested the accused Ashutosh Singh from Uttar Pradesh and put him behind the bars

कृषि दवा विक्रेताओं से लाखों की धोखाधड़ी, पुलिस ने आरोपी आशुतोष सिंह को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे

धमतरी/कुरुद : धमतरी जिले के कुरुद नगर में स्थित दवा विक्रेता से लाखो रुपए के गबन का मामला सामने आया है. कुरुद पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक किसान संसार कृषि दवाई दुकान के संचालक विश्वनाथ चन्द्राकर के पास रामकेय काप साईस साल्युसन प्रालि. (कोर्टवा कृषि दवाई) कंपनी का डीलरशिप है. जिसका मुख्यालय दिल्ली और रायपुर में कार्यालय है. कंपनी डीलर सर्पोर्ट के लिए दो साल पहले एसआईओ पोस्ट पर कोर्टवा कंपनी ने आशुतोष सिंह पिता शिवा सिंह पता मुकंदपुर तहसील तरबंज जिला गोंडा उत्तरप्रदेश को कुरुद में नियुक्त किया था. जो दवाई दुकान और अन्य दुकानों में भी कोर्टवा कंपनी दवाई का प्रचार-प्रसार करता था. साथ ही दुकान से कृषि दवा ले जाने का काम करता था और कृषि दवा जो दुसरे दुकानों और खुद के नाम पर लेकर रिलेटरों को देता था. उसका पैसा भी दुकान में लाकर जमा करता था.
मिली जानकारी के मुताबिक आशुतोष सिंह अपने नाम पर पिछले 28 दिसंबर 2023 को अलग-अलग चालान बिल पर 527405 रुपए की कृषि दवा 9 जनवरी 2024 को 371799 रुपए की कृषि दवा और 8 जनवरी 2024 को ओम टेडर्स बसना के नाम पर 2043008 रुपए की कृषि दवा कुल 3348611 रुपए की कृषि दवा दुकान से लेकर फरार हो गया.
आरोपी द्वारा चारो बिल का पैसा जमा नही करने पर दुकान संचालक ने 9 जनवरी को फोन के जरिए संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन कोई बात नही बनी. उसी दिन ग्राम चर्रा के देव कुमार निषाद पिकअप वाहन चालक दुकान आया तो संचालक विश्वनाथ चन्द्राकर ने सामान के बारे में पूछताछ की गई तो चालक ने बताया 8 जनवरी को ओम ट्रेडर्स बसना के नाम पर आशुतोष सिंह कृषि दवाई ले गया है. उसे किसान बीज बागबाहरा में छोडना बताया. तब आरोपी के मोबाईल नंबर से संपर्क करने पर नंबर स्वीच ऑफ पाए जाने पर उसके किराये से रह रहे निवास स्थल शिक्षक कॉलोनी पर पता करने पर मकान मालिक द्वारा पता चला कि वह मकान खाली कर फरार हो गया है.
इस तरह आरोपी ने दुकान से कृषि दवाई कुल कीमत 3348611 रुपए की धोखाधड़ी की गई है. इसकी शिकायत विश्वनाथ चन्द्राकर ने कुरुद थाना पहुंच कर रिर्पोर्ट दर्ज कराई. जिसके तहत पुलिस ने बीएनएस की धारा 406, 409 के तहत आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.
शिकायतकर्ता ने बताया कि आशुतोष सिंह के खिलाफ दो अन्य फर्मों की भी शिकायत दर्ज है. जिसमें कृष्णा फर्टिलाइजर्स कुरुद से 1.20 करोड, आशीष ट्रेडर्स सिहावा से 78 लाख रुपए का घपला कर इन दुकानों से दवाई उठाकर कम रेट में किसान बीज भंडार बागबाहरा को कच्चे में बेचा और दो साल में 8 करोड की दवाई किसान बीज भंडार बागबाहरा को कम रेट में देकर धोखाधड़ी किया. पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे पहुँचाकर मामले की तह तक जाने कड़ाई से जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb