जनपद सदस्य पति और एंबुलेंस चालक के बीच मारपीट, डॉक्टरों के साथ बदतमीजी का लगा आरोप, दोनों पक्षों ने कराई शिकायत दर्ज

Fight between Zilla Parishad member's husband and ambulance driver, allegation of misbehavior with doctors, both parties filed complaint

जनपद सदस्य पति और एंबुलेंस चालक के बीच मारपीट, डॉक्टरों के साथ बदतमीजी का लगा आरोप, दोनों पक्षों ने कराई शिकायत दर्ज

कोरबा : कोरबा जिला अस्पताल में सोमवार रात एक विवाद सामने आया है। जनपद सदस्य के पति अरविंद भगत और मुक्तांजलि वाहन के चालक राजेश्वर दास के बीच मारपीट हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक नक्तिखार मुख्य मार्ग पर एक हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हुए थे. इनमें से दादर निवासी कला बाई को गंभीर चोटें आई थीं. वहीं अरविंद भगत पहुंचे और उन्हें अपनी कार से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे.
मुक्तांजलि वाहन के चालक राजेश्वर दास का आरोप है कि भगत ने आपातकालीन द्वार पर जोर-जोर से हॉर्न बजाया. जब डॉक्टर ने उन्हें ऐसा न करने को कहा. तो भगत ने डॉक्टरों के साथ बदतमीजी की. राजेश्वर ने जब उन्हें रोका तो भगत ने उनके साथ मारपीट कर दी.
दूसरी तरफ अरविंद भगत का कहना है कि मुक्तांजलि वाहन के चालक और ड्यूटी पर तैनात गार्ड राजेश उरांव ने उनके साथ बदतमीजी की. उन्होंने गाली-गलौज की और मारपीट भी की. दोनों पक्षों ने अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है. राजेश्वर दास ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की है. जबकि भगत ने एसपी से शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI