नाबालिग के साथ जबरदस्ती लगातार बनाया शारीरिक सम्बन्ध, गर्भवती होने के बाद बच्चा हुआ तो शादी से किया इंकार, आरोपी पूनम गिरफ्तार
Forced a minor to have physical relationship with him, refused to marry her after she became pregnant and gave birth to a child, accused Poonam arrested

कोंडागांव : नाबालिग पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बयानार पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया. नाबालिग पीड़िता ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया पीड़िता ने थाना आकर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि बयानार निवासी पुनम मानिकपुरी ने जुलाई सन 2023 से मार्च 2024 तक पीड़िता के साथ डरा धमका कर जबरन अपने घर में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया. जिससे नाबालिग पीड़िता गर्भवती हो गई और एक बेटे को जन्म दिया.
लेकिन अब आरोपी पुनम मानिकपुरी बच्चे को अपनाने और पीड़िता को शादी करने से इंकार कर रहा है
पीड़िता जुलाई 2023 में अपने रिश्तेदार के घर बयानार में कक्षा 11वीं की पढ़ाई करने आई थी. उस समय पीड़िता के चाचा का दोस्त पुनम मानिकपुरी पीड़िता के चाचा के पास घर में आना जाना करता था. उस बीच पुनम मानिकपुरी से पीड़िता का परिचय हुआ बातचीत करता था.
तब पुनम मानिकपुरी निवासी बयानार ने पीड़िता को अपने घर बयानार ले जाकर पहली बार नाबालिग जानते हुये जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया था. पीड़िता के मना करने पर जान से मारने की धमकी देता था. जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई. गर्भवती होने के बारे में आरोपी पुनम मानिकपुरी को पीड़िता बताई तो उस समय पीड़िता और बच्चे को रखूंगा बोला था. अब पुनम मानिकपुरी पीड़िता और पीड़िता के बेटे को अपनाने और उसे शादी करने से इंकार कर रहा है.
प्रार्थिया की इस रिपोर्ट पर थाना बयानार में अप क. 01/2025 धारा 366, 376, (2.) (ढ.) 506 भादवि. 06 पाक्सो एक्ट जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया. इस मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल, रुपेश कुमार डाण्डे (ऑप्स) के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मर्दापाल सतीश कुमार भार्गव (ऑप्स) के पर्यवेक्षण में जांच के दौरान पुनम मानिकपुरी निवासी बयानार कोण्डागांव को 11 मार्च को गिरफ्तार किया. जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI