मुख्यमंत्री के दौरे में सस्पेंड पटवारी का हाईवोल्टेज ड्रामा, अधिकारियों के अत्याचार का लगाया आरोप, CM के सामने छलका आंसुओं में दर्द
High voltage drama of Patwari suspended during Chief Minister visit allegation of atrocities by officers tears of pain shed in front of CM
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दौरे के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया. सीएम के दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और लोकार्पण कार्यक्रम के बाद सस्पेंड पटवारी किशोर दीवान ने सीएम को आवेदन सौंपते हुए अपना दर्द बयां किया.
अधिकारियों के अत्याचार का आरोप
पटवारी किशोर दीवान ने रोते हुए मीडिया के सामने बताया कि अधिकारियों द्वारा लगातार बेगारी कराई जा रही है. जब उन्होंने इस बेगारी का विरोध किया. तो हड़ताल के दौरान तीन बार उनका तबादला किया गया. जब वह इस मुद्दे पर एसडीएम जयंत नहाटा से मिलने गए. तो उन्हें गार्ड ने पीटा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई.
पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
दीवान का आरोप है कि जब उन्होंने एसडीएम जयंत नहाटा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की. तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की. उन्होंने आरटीआई के जरिए तीन बार विभागीय जांच की जानकारी मांगी. लेकिन कोई सूचना नहीं मिली.
विभागीय जांच और निलंबन का दर्द
दीवान का कहना है कि अधिकारी उन्हें पीट रहे हैं, जांच करवा रहे हैं और निलंबित भी कर रहे हैं. उन्होंने यह सवाल उठाया कि छोटे कर्मचारियों की बात कोई क्यों नहीं सुनता? प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, लेकिन उनका कोई पक्ष नहीं मिल सका.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



