कैसे पूरा होगा प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत का सपना, बीएसएनएल सेवा बहाल करने भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने MLA रोहित साहू को सौंपा ज्ञापन

How will Prime Ministers dream of Digital India be fulfilled Representatives of Bharatiya Kisan Union submitted memorandum to MLA Rohit Sahu for restoration of BSNL service

कैसे पूरा होगा प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत का सपना, बीएसएनएल सेवा बहाल करने भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने MLA रोहित साहू को सौंपा ज्ञापन

राजिम : क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा बहाल करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गरियाबंद जिला इकाई के संयोजक मदन लाल साहू के नेतृत्व एवं प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही के उपस्थिति में राजिम विधायक रोहित साहू को ज्ञापन सौंपा.
प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में कहा कि आज के दौर में मोबाइल व इंटरनेट जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है. विद्यार्थियों की स्कूल कॉलेज की पढ़ाई से लेकर नामांकन फार्म, छात्रवृत्ति हो या किसानों, मजदूरों व आम नागरिकों की बैंकिंग व्यवस्था बिना मोबाइल व इंटरनेट के संचालित नहीं हो पाती है. और कमोबेश घर के सभी सदस्य इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सरकारी कंपनी बीएसएनएल का टावर और रेंज कम होने की वजह से उपभोक्ताओं को निजी संचार कंपनियों के लूट का शिकार होना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति होती है कि जितनी राशि महीने में घर की बिजली का बिल भुगतान नहीं करते उससे दुगुना तिगुना मोबाइल का बिल भरना पड़ता है. जिसे हम आवश्यकता कहें या मजबूरी या प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल भारत के सपना को पूरा करें. 
इसलिए उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा बहाल करना अति आवश्यक है. प्रतिनिधि मंडल में शेषनारायण चन्द्राकर, ललित कुमार साहू, मनोज कुमार साहू, कौशिक कुमार मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb