जेल में नियमों की धज्जियां, बर्थडे पर बाबू से मिलने पहुंची गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड से मुलाकात का वीडियो किया वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल

Jail rules flouted, girlfriend visits Babu on his birthday, video of meeting with boyfriend goes viral, raising questions about security

जेल में नियमों की धज्जियां, बर्थडे पर बाबू से  मिलने पहुंची गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड से मुलाकात का वीडियो किया वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल

रायपुर : छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर सेंट्रल जेल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो न सिर्फ चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बड़े सवाल खड़े कर रहा है. बताया जा रहा है कि एक कैदी की प्रेमिका ने जेल में ही उसका वीडियो बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जो अब जमकर वायरल हो रहा है. 
यह पूरा मामला रायपुर सेंट्रल जेल का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक, जो जेल में बंद है,  युवक का नाम तारकेश्वर बताया जा रहा है. मुलाकात कक्ष में खड़ा दिखाई दे रहा है. वह कैमरे के सामने सामान्य अंदाज में खड़ा होकर बातचीत करता और इतराता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसके जन्मदिन के मौके पर बनाया था.
मुलाकात के दौरान रिकॉर्ड हुआ वीडियो
सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो जेल में मुलाकात के समय रिकॉर्ड किया गया. वीडियो में न तो युवक किसी तरह की हड़बड़ी में दिखता है और न ही उसे वीडियो बनने का कोई डर नजर आता है. इससे साफ जाहिर होता है कि रिकॉर्डिंग पूरी सहजता के साथ की गई
मोबाइल जेल के अंदर कैसे पहुंचा?
वीडियो सामने आने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि जेल परिसर के भीतर मोबाइल फोन कैसे पहुंचा. नियमों के मुताबिक मुलाकात कक्ष में मोबाइल ले जाना पूरी तरह मना है. इसके बावजूद वीडियो का रिकॉर्ड होना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
जन्मदिन को खास बनाने के लिए बनाया वीडियो
बताया जा रहा है कि युवक की प्रेमिका ने उसका जन्मदिन खास बनाने के लिए यह वीडियो बनाया था. जन्मदिन की खुशी को कैद करने के बाद उसने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल
वीडियो के वायरल होते ही जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि अगर जेल के भीतर इस तरह आसानी से वीडियो बनाया जा सकता है. तो सुरक्षा नियमों का पालन आखिर कैसे हो रहा है.
आधिकारिक बयान का इंतजार
फिलहाल इस मामले में जेल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि अंदरूनी जांच की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि यह पता लगाया जाएगा कि मोबाइल फोन किस तरह जेल के अंदर पहुंचा और वीडियो रिकॉर्डिंग के समय वहां मौजूद स्टाफ की क्या भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

https://www.youtube.com/shorts/USE9x5Rm3AI

https://www.youtube.com/shorts/Ihfm_VF9uxA