धमतरी बठेना हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही, जीवित बच्चे को बताया मृत, जिले में मचा हड़कंप, परिजनों ने किया कार्रवाई की मांग

Major negligence in Dhamtari Bathena Hospital, living child declared dead, uproar in the district, family members demanded action

धमतरी बठेना हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही, जीवित बच्चे को बताया मृत, जिले में मचा हड़कंप, परिजनों ने किया कार्रवाई की मांग

धमतरी : धमतरी जिले के प्रतिष्ठित क्रिश्चन हॉस्पिटल (बठेना अस्पताल) धमतरी में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डिलीवरी प्रक्रिया के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों व नर्स ने नवजात को “मृत” घोषित कर परिजनों को रेफर कर दिया. लेकिन हैरानी की बात यह रही कि जब परिजन महिला को दूसरे अस्पताल ले गए. वहां बच्चे ने जीवित जन्म लिया.
यह घटना न सिर्फ चिकित्सा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करती है कि ऐसी लापरवाहियों से होने वाली अनहोनी की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा?
परिजनों ने बताया कि जब उन्हें बठेना अस्पताल में बताया गया कि बच्चा मृत है. सुनकर वे गहरे सदमे में थे. लेकिन दूसरे अस्पताल में बच्चा सुरक्षित और जीवित पाया गया. जिससे सभी चकित रह गए. और मरीज को चेकअप के तौर पर हॉस्पिटल में तीन घंटे में करीब 17,000 वसूल किया गया. परिजनों ने क्रिश्चन हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. और मामले को थाने में शिकायत कहने की बात कही है.
अब बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर समय रहते दूसरा कदम न उठाया जाता तो बच्चे की जान शायद चली जाती. ऐसी हालत में इस अनहोनी का जिम्मेदार कौन होता? क्या अस्पताल प्रशासन, डॉक्टर या फिर मौन बैठा स्वास्थ्य विभाग?
स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB