रायपुर में मिली तीन बच्चों के साथ लापता महिला, आरंग पुलिस की मेहनत रंग लाई, परिजनों की आंखों में छलके खुशी के आंसू, जताया आभार
Missing woman found with three children in Raipur, Arang police's hard work paid off, tears of joy welled up in the eyes of family members, expressed gratitude
आरंग : 29 जनवरी को अपने तीन बच्चों के साथ घर से निकली महिला को आरंग पुलिस ने रायपुर में ढूंढ निकाला. सकुशल मिलने के बाद पुलिस ने महिला और उसके तीनों बच्चों को परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि बच्चों के साथ महिला के लापता होने की खबर ताजा खबर ने प्रसारित किया था. इसके बाद 6 फरवरी की रात महिला के रायपुर के मेकाहारा के पास होने की जानकारी मिली.
बता दें कि आरंग के नया बिजली ऑफिस के पास रहने वाली शकुन लोधी अपने दो बेटे और एक बेटी के साथ बच्चों को स्कूल छोड़ने की बात कहकर घर से निकली थी. काफी देर घर नहीं लौटने पर जब परिजन स्कूल पहुंचे तो बच्चे स्कूल आए ही नहीं थे. किसी अनहोनी के डर से परिजनों ने आरंग पुलिस को खबर दी. फिर खोजबीन शुरु हुई.
आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि गुम महिला और बच्चों की खोजबीन के लिए टीम गठित की गई थी. 5 फरवरी को महिला और बच्चों के लापता होने की खबर वायरल होने के बाद 6 फरवरी की रात महिला के रायपुर के मेकाहारा के पास होने की जानकारी मिली.
इसके बाद नजदीकी थाने को खबर किया गया. पुलिस पहले महिला को मौदहापारा थाने लेकर आई. रात में ही आरंग पुलिस महिला के परिजनों के साथ मौदहापारा थाना पहुंची और चारों को सकुशल घर लाया. परिजनों ने आभार जताया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



