किन्नर मठ की कुर्सी के लिए 12 लाख में मर्डर की सुपारी, मुंबई की तपस्या ने काजल की कराई हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
Murder contract for 12 lakhs for the chair of Kinnar Math Mumbai penance got Kajal murdered five accused arrested
बलौदाबाजार : पत्थर खदान के तालाब में मिले शव का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने शुरुआती जांच में ही मौत को असामान्य माना था. जिसे लेकर जब पुलिस ने जांच की तो बड़ा सच सामने आया.
मिली जानकारी के मुताबिक लापता किन्नर काजल का शव तालाब से मिला.जिसकी बेरहमी से हत्या कर तालाब में फेंका गया था. पुलिस ने इस केस को 48 घंटे में सुलझाते हुए पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. मृतिका काजल किन्नर की हत्या मठ प्रमुख बनने की चाहत में की गई थी.हत्या के लिए सुपारी किलर की मदद ली गई.
एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका की धारदार चाकू से हत्या की गई थी. उसके पास से डेढ़ लाख रुपये की नकद भी बरामद हुई. शव की पहचान बाद में काजल किन्नर के रुप में की गई, जो रायपुर की रहने वाली थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज थी. काजल किन्नर की हत्या की असल वजह किन्नरों के मठ की प्रमुख बनने की तपस्या किन्नर की इच्छा थी. तपस्या को मठ प्रमुख बनने की राह में सबसे बड़ी चुनौती काजल किन्नर ही नजर आ रही थी. क्योंकि काजल मठ की प्रमुख बनने की सभी उम्मीदों पर पानी फेर रही थी. इस वजह से तपस्या ने काजल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. और इसके लिए सुपारी किलर की मदद ली.
हत्या की योजना के तहत तपस्या किन्नर ने अपनी साथी निशा श्रीवास के साथ मिलकर काजल किन्नर को बहाने से बुलाया. 12 लाख रुपए में सुपारी किलर से सौदा किया गया. बाद में काजल की हत्या की योजना बनाई गई. 17 नवंबर 2024 को निशा श्रीवास ने काजल को डेढ़ लाख रुपये का लालच देकर बलौदाबाजार की तरफ ले जाया. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सुपारी किलर अंकुश और कुलदीप ने काजल को धारदार चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को पत्थर खदान में फेंक दिया.
पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में इस्तेमाल एक धारदार चाकू, 10.5 लाख रुपये की नकदी, एक आर्टिका कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. आरोपियों ने पूछताछ में हत्या के पीछे की वजह और उनकी भूमिका को कबूल किया. गिरफ्तार आरोपियों में तपस्या किन्नर, निशा श्रीवास, हिमांशु बंजारे, अंकुश चौधरी और कुलदीप कुमार शामिल हैं. -विजय अग्रवाल, एसपी
इस मामले में पुलिस द्वारा 10,50,000 नगद, एक आर्टिका कार, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और धारदार चाकू बरामद किया है. मामले में सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया.
1. तपस्या किन्नर उम्र 36 साल निवासी किन्नर भवन जोरा थाना खम्हारडीह रायपुर जिला रायपुर
2. निशा श्रीवास किन्नर उम्र 51 साल निवासी धरमपुरा सरकारी स्कूल, तालाब, अमर पैलेस के पास रायपुर जिला रायपुर
3. हिमांशु बंजारे उम्र 28 साल निवासी मंदिरहसौद कुरुद जिला रायपुर
4. कुलदीप कुमार कुरील उम्र 29 साल निवासी राजा तालाब शिव मंदिर गली थाना सिविल लाइन रायपुर जिला रायपुर
5. अंकुश चौधरी उम्र 28 साल निवासी शिव चौक राजातालाब रायपुर थाना सिविल लाइन रायपुर जिला रायपुर
सितंबर महीने में गणेश उत्सव के दौरान काजल की हत्त्या करने की नीयत से तपस्या किन्नर ने कुल 12 लाख रूपये इकट्ठा कर निशा श्रीवास को दिया. निशा श्रीवास ने यह पैसे अपने ड्राइवर हिमांशु बंजारे को दिया और उसने 6 लाख रुपए नगद एक सुपारी किलर को दिया. लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वह सुपारी किलर किसी अन्य मामले में जेल चला गया है. इसी बीच काजल की हत्या करने के लिए दो अन्य सुपारी किलर अंकुश और कुलदीप से सौदा किया. इसी बीच घटना के 2 दिन पहले आरोपिया निशा श्रीवास अपने ड्राइवर हिमांशु बंजारे के साथ घटनास्थल ग्राम ढाबाडीह के पास पत्थर खदान को देखने भी आई थी.
प्लान के मुताबिक 17 नवंबर को शाम 5 बजे निशा श्रीवास ने काजल से कहा कि चलो मुझे मेरे किसी पहचान वाले से 3 लाख रुपये लेना है. जिसमें से बंटवारा में डेढ़ लाख रुपये तुम रख लेना यह बहाना कर काजल को अपनी आर्टिका कार से बलौदाबाजार की तरफ ले गई. उसके पीछे- पीछे सुपारी किलर अंकुश और कुलदीप मोटरसाइकिल से आ रहे थे. फिर आर्टिगा कार को ग्राम अमेरा के पास रोककर पीछे से आ रहे कुलदीप और अंकुश से पैसे लेने की एक्टिंग करते हुए 3 लाख लिया. जिसमें से डेढ़ लाख रुपये काजल ने अपने पास रख लिया. इसके बाद अर्टिगा कार में बैठे हुए सभी लोग (ड्राइवर हिमांशु, मृतिका काजल और आरोपी निशा किन्नर), घटनास्थल पहुंचे. इस समय अंधेरा हो चुका था. इसके पीछे सुपारी किलर अंकुश और कुलदीपक बाईक से घटनास्थल पहुंच गए. फिर निशा श्रीवास और हिमांशु, काजल को छोड़कर कार सहित वहां से भाग गए. तब सुपारी किलर अंकुश और कुलदीप द्वारा काजल को धारदार चाकू से मार कर उसका शव पत्थर खदान में फेंक दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



