कार सवार पति-पत्नी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलटा तेज रफ्तार वाहन, परिजनों का बुरा हाल
A couple travelling in a car died in a tragic road accident, the high-speed vehicle went out of control and overturned in a field on the side of the road, family members inconsolable
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर में बीती रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटने से पति-पत्नी की जान चली गई. गाड़ी पति चला रहा था. अचानक उन्हें झपकी आई. जिसके चलते यह हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रगति नगर बी टाईप 277, दीपका में रहने वाले एसएन चतुर्वेदी और उसकी पत्नी रामकली चतुर्वेदी कार से पारिवारिक कार्यक्रम में गृह ग्राम रीवा गए थे. वहां से वापस आ रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. मृतक एसएन चतुवेदी Secl दीपका में डम्फर आपरेटर थे. मृतकों के तीन बच्चे हैं. जिनकी शादी हो चुकी है. उनके भी बच्चे हैं. पोस्टमार्टम के बाद रीवा में पति-पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजन इस घटना से सदमे में हैं
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



