सनसनीखेज ठगी का खुलासा, शातिर बुजुर्ग ने नकली सोना देकर दो ज्वेलर्स को लगाया 60 हजार का चूना, आरोपी नरेंद्र नंदलाल महेश्वरी गिरफ्तार
Sensational fraud exposed, cunning old man cheated two jewelers of Rs. 60 thousand by giving fake gold, accused Narendra Nandlal Maheshwari arrested
दुर्ग/भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक 65 साल के बुजुर्ग ने दो प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप को अपनी ठगी का निशाना बनाया। आरोपी ने नकली सोने के टॉप्स को असली बताकर बदले में सोने की अंगूठियां और चांदी के सिक्के ले लिए. जिससे दुकानदारों को करीब 60,000 रुपये का चूना लग गया. मामला सामने आने के बाद छावनी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना शहर के व्यस्त जवाहर मार्केट और सर्कुलर मार्केट की है. जहां इस शातिर ठग ने बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने खुद को राजेश पाठक बताकर दुकानों में प्रवेश किया. पहला मामला सर्कुलर मार्केट में स्थित न्यू अभिषेक ज्वेलर्स का है. दुकान के संचालक पवन कुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि 7 जुलाई की शाम करीब 6 बजे आरोपी उनकी दुकान पर आया. उसने अपने पास रखे नकली सोने के टॉप्स को असली बताते हुए बदलने की पेशकश की. झांसे में आकर दुकानदार ने उसे 2.780 ग्राम की एक सोने की अंगूठी (कीमत करीब 27,000 रुपये), दो चांदी के सिक्के और 1000 रुपये नकद दे दिया.
इसके कुछ ही देर बाद आरोपी ने यही तरीका जवाहर मार्केट की “सहेली अलंकरण” के संचालक मनोज जैन की दूकान में आजमाया. वहां उसने अपना नाम राजेश रामपाल पाठक बताया और 4 ग्राम नकली टॉप्स के बदले में 2.920 ग्राम की सोने की अंगूठी (कीमत 31,055 रुपये), एक 10 ग्राम का चांदी का सिक्का और 940 रुपये नकद ले लिया.
दोनों ही मामलों में जब दुकानदारों ने बाद में सोने के टॉप्स की जांच की. तो उनके होश उड़ गए. जांच में सोना पूरी तरह से नकली पाया गया. ठगी का अहसास होते ही दोनों दुकानदारों ने छावनी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में आरोपी की तस्वीरें साफ तौर पर कैद हो गई थीं, जिससे उसकी पहचान करने में आसानी हुई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ में आरोपी ने अपना असली नाम नरेंद्र नंदलाल महेश्वरी बताया. जो महाराष्ट्र का रहने वाला है. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ज्वेलर्स कैसे रहें सावधान?
यह घटना ज्वेलरी कारोबारियों के लिए एक चेतावनी है। इस तरह की ठगी से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतना बेहद जरुरी है:
सोने की शुद्धता की जांच: किसी भी पुराने या अंजान व्यक्ति से सोना खरीदते या बदलते समय उसकी शुद्धता की जांच आधुनिक मशीनों से जरुर करें.
पहचान पत्र अनिवार्य: किसी भी व्यक्ति से सोना लेते समय उसका पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड की कॉपी जरुर लें और उसका सत्यापन करें.
सीसीटीवी कैमरे: दुकान में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाएं और यह सुनिश्चित करें कि वे हर एंगल को कवर कर रहे हैं.
किसी भी व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर तुरंत पुलिस को खबर दें.
यह मामला यह भी दर्शाता है कि अपराधी किसी भी उम्र के हो सकते हैं और वे लोगों का यकीन जीतने के लिए कई तरह की तरकीबें अपना सकते हैं. सतर्कता और सही प्रक्रिया का पालन कर ही इस तरह के वित्तीय नुकसान से बचा जा सकता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



