अचानक घर में घुस गया 4 फीट लंबा मगरमच्छ, परिजनों में मची अफरा-तफरी, दहशत में लोग, रेस्क्यू के बाद लोगों ने ली राहत की सांस

Suddenly a 4 feet long crocodile entered the house, there was panic among the family members, people were in panic, after the rescue people breathed a sigh of relief

अचानक घर में घुस गया 4 फीट लंबा मगरमच्छ, परिजनों में मची अफरा-तफरी, दहशत में लोग, रेस्क्यू के बाद लोगों ने ली राहत की सांस

जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले के कोटमीसोनार गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब चार फीट का मगरमच्छ घर में घुस गया. बाद में स्थानीय युवाओं की मदद से मगरमच्छ को पकड़ा गया और उसे क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया. यहां यह आए दिन की बात है. जब मगरमच्छ गली और खेत में घूमते हुए मिल जाते हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक कोटमी सोनार में कुलदीप सिंह का घर क्रोकोडायल पार्क के पास है. उसके घर में चार फीट का मगरमच्छ घुस गया. यह देखकर घर के लोगों के होश उड़ गए. राहत की बात रही वक्त रहते मगरमच्छ का रेस्क्यू कर लिया गया. नहीं तो मगरमच्छ किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता था.
आपको बता दें कि कोटमीसोनार गांव में प्रदेश का एकमात्र क्रोकोडायल पार्क है. जहां चार सौ से ज्यादा मरगमच्छ हैं. वहीं गांव के तालाब और बांध में भी मगरमच्छ हैं. जहां से मगरमच्छ निकलकर गांव में खुले में घूमते हुए मिल जाते हैं.
बरसात आते ही कोटमी सोनार के गांव के तालाबों से बाहर निकलकर मगरमच्छ खेत, गली मोहल्ले में निकल आते हैं. कोटमी सोनार के दर्जनों तलाबों में आज भी मगरमच्छ हैं. जिसे संरक्षित करने को लेकर वन विभाग की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. इसी वजह से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर तालाबों से निस्तारी करने मजबूर हैं.
आए दिन गांव के जगात तालाब ,उपरोहित तालाब, सोढिया डबरी, दर्री तालाब, कर्रानाला बांध में मगरमच्छ देखे जा रहे हैं. ग्रामीणों के खबर पर भी वन विभाग इन मगरमच्छों को रेस्क्यू नहीं कर रहा है. ऐसे में ग्रामीणों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है.
25 हेक्टेयर एरिया में फैला हुआ है क्रोकोडायल पार्क
यहां करीब 400 सौ मगरमच्छ हैं. पार्क को तार फेसिंग से घेरा गया है. यहां से मगरमच्छ के बच्चे बाहर निकल सकते हैं. लेकिन चार फीट का मगरमच्छ बाहर नहीं आ सकता है. जबकि गांव के दर्जनों तालाबों में मगरमच्छ हैं. कहीं छोटा तो कहीं बड़ा, जिन्हें पकड़कर क्रोकोडायल पार्क में डालने की जरुरत है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t