चोरी की नियत से घर में घुसे आरोपी ने महिला के सिर में वार कर किया घायल, मोबाइल लूट का आरोपी खरीददार सहित गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

The accused who entered the house with the intention of theft, injured the woman by hitting her on the head, the accused of mobile robbery was arrested along with the buyer, mobile recovered

चोरी की नियत से घर में घुसे आरोपी ने महिला के सिर में वार कर किया घायल, मोबाइल लूट का आरोपी खरीददार सहित गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

बिलासपुर : बिलासपुर पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने के प्रयास में महिला को घायल कर मोबाइल चोरी कर भागने वाले आरोपी नवीन दास पिता मंगलदास उम्र 25 साल  आवास पारा सेंदरी थाना कोनी को और चोरी का मोबाइल खरीदने वाले करन सूर्यवंशी उम्र 24 साल आवास पारा सेंदरी को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 28 मई 2024 को  एन. नागराजू पिता एन.व्ही. एस. शर्मा उम्र 48 साल साकिन एलआईजी 48 हाउसिंग बोर्ड कालोनी देवरीखुर्द ने. रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 27 मई 2024 को करीब रात 11 बजे वह पत्नी एन. लक्ष्मी प्रसन्ना पुत्री एन. नीलिमा तीनो रात्रि भोजन कर बेडरुम में सो गये थे. 28 मई 2024 को सुबह करीब 5:15 बजे प्रार्थी की नींद खुली तो देखा कि कि एक व्यक्ति जो अपने चेहरा को गमछा से बांधा हुआ था. बेडरुम में रखे अलमारी को खोलकर चोरी करने की नीयत से सामान तलाश कर रहा था.
तब प्रार्थी जोर से चोर -चोर चिल्लाया. तो उसकी पत्नी भी उठ गई और दोनो उक्त व्यक्ति को घर से भगाने लगे. तब वह व्यक्ति प्रार्थी को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा. और हाल में रखे प्लास्टिक की कुर्सी से प्रार्थी की पत्नी एन. प्रसन्ना के सिर में मारा और सीढी के रास्ते टॉवर में चढ गया और टावर के रोशनदान में लगे कांच के प्लेट को निकालकर फिर उसकी पत्नी एन. लक्ष्मी प्रसन्ना सिर चेहरे में मारा जिससे चोट लगने खून निकलने लगा उसके बाद अज्ञात चोर टावर के रास्ते छत से कूदकर भाग गया.
प्रार्थी अपने मोबाईल ओप्पो 38  को खोजा तो नही मिला जो उक्त अज्ञात चोर उम्र करीब 25 साल मोबाईल को चोरी कर ले गया है. इस रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया. इस मामले में लूटे गए मोबाइल और अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी. मामले सदर में सायबर सेल से लूटे गए मोबाईल के आईएमईआई में सक्रिय सिम की जानकारी ली गई. जो उक्त मोबाईल के आईएमईआई 863879060771873 पर मोबाईल नंबर 70678 00490 तारिख 5 जनवरी 2025 से एक्टिवा होना पाया गया. उक्त नंबर का कैफ हासिल करने पर उक्त नंबर मनोज सूर्यवंशी पिता मनहरण सूर्यवंशी साकिन सेंदरी थाना कोनी के नाम पर दर्ज होना पाया गया और मोबाईल का लोकेशन भी सेंदरी में था.
थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में टीम गठन कर ग्राम सेंदरी जाकर मनोज सूर्यवंशी का पता किया गया. जो घर पर उपस्थित मिला. जो पूछताछ में बताया कि उसका भाई करन सूर्यवंशी उक्त फोन को चलाता है और करन के द्वारा ही उसकी आईडी से सिम लिया गया है. जिसके आधार पर संदेही को तलब कर पूछताछ किया गया.
बताया कि बहुत पहले उसने उक्त मोबाईल को आवासपारा के नवीन दास से उसको पैसे की जरुरत होने पर चार हजार रुपये में खरीदा था और उसमें अपने भाई मनोज सूर्यवंशी की आईडी पर सिम 70678 00490 को खरीद कर लगाना और चलाना बताया.
आरोपी के कब्जे से उक्त मोबाईल को जप्त किया गया. इस मामले में आरोपी करन सूर्यवंशी द्वारा चोरी के मोबाईल को खरीदकर चलाना पाए जाने और उसके कब्जे से चोरी गये मोबाईल मिलने से धारा 411 मामले में जोड़ी गई. मामले के सदर में आरोपी नवीन दास  का पता किया गया. जो घर पर मिला. उसे थाना लाकर पूछताछ किया गया. जो कि घटना दिनांक को हाउसिंग बोर्ड कालोनी से ओप्पो मोबाईल चोरी करना और घर वालो के जाग जाने पर उनको धक्का मारकर भागने की बात बताया. और उक्त मोबाईल को चार हजार रुपये गांव के ही करन सूर्यवंशी को बेचना बताया और उक्त चार हजार रुपये को भी खर्च कर देना बताया.
मामले में आरोपियो के खिलाफ पुख्ता सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर अदालत पेश किया गया. मोबाइल लूट  का आरोपी खरीददार सहित गिरफ्तार, मोबाइल बरामद. चोरी की नियत से घर में घुसे आरोपी ने महिला के सिर में वार कर घायल कर दिया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI