बंगले में लगी आग, नौकरानी ने मचाया शोर, एक दिन पहले अस्पताल से डिस्चार्ज होकर लौटे बुजुर्ग डीजीएम अनिमेश तिवारी की अग्निकांड में मौत
Fire broke out in the bungalow, maid raised an alarm, elderly DGM Animesh Tiwari, who was discharged from the hospital a day before, died in the fire
दुर्ग/भिलाई : भिलाई स्टील प्लांट के डीजीएम अनिमेश तिवारी के बंगले में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई. इसमें उनके पिता उमेश नारायण उम्र 92 साल की सोते समय जिंदा जलने से मौत हो गई. वो एक दिन पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. घटना भिलाई नगर इलाके की है.
मिली जानकारी के मुताबिक अनिमेश ने रात करीब 2 बजकर 25 मिनट पर अग्निशमन विभाग को फोन किया कि उनके बंगले में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. खुद जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार भी पहुंचे. उन्होंने देखा कि सिर्फ उसी कमरे में आग लगी है. जिसमें बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी सोए हुए थे.
भिलाई स्टील प्लांट में डीजीएम के पद पर पदस्थ अनिमेश तिवारी का सेक्टर-9 में बंगला है. जहां वो अपनी पत्नी, बेटी और बीमार पिता के साथ रहते हैं. शुक्रवार को अनिमेश और उनकी पत्नी-बेटी पीछे के कमरे में सोए थे. उनके पिता को सामने के कमरे में सुलाया गया था.
अनिमेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि बंगले के पीछे रहने वाली उनकी नौकरानी ने उन्हें बताया कि घर में सामने के कमरे में आग लगी है. पूरा घर धुएं से भर गया था. इसके बाद पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी गई.
आग की खबर पर डायल-112 की टीम ने ग्रिल तोड़कर अनिमेश और उनके परिवार को पीछे के कमरे से बाहर निकाला। जब तक सामने कमरे की आग बुझाई गई. तब तक कमरे के सभी सामान खाक हो गए थे. बुजुर्ग का शव भी जलने से बिस्तर में चिपक गया. दमकल कर्मियों ने शव को एक चादर में लपेटकर बाहर निकाला.
सेक्टर-9 हॉस्पिटल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. अग्निशमन विभाग के अधिकारी के मुताबिक घर में शार्ट सर्किट के संकेत नहीं है. बिजली ट्रिप नहीं हुई है. AC भी बंद था. आगे की जांच कर रही है. अंतिम संस्कार के बाद परिजनों से पूछताछ की जाएगी.
अनिमेश तिवारी के पिता उमेश नारायण तिवारी बुजुर्ग होने से काफी बीमार रहते थे. उनका किसी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. एक दिन पहले गुरुवार को ही अनिमेश अपने पिता को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर घर लाए थे. और रात में यह घटना हो गई. पिता की मौत से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



