ओवरब्रिज के नीचे मिला अज्ञात युवक शव, हाथ पर गुदा है “AS love” टैटू, लाश मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने की पहचान की अपील

The body of an unidentified youth was found under an overbridge. He had an "AS love" tattoo on his hand. The discovery of the body caused a stir in the area. Police appealed for identification.

ओवरब्रिज के नीचे मिला अज्ञात युवक शव, हाथ पर गुदा है “AS love” टैटू, लाश मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने की पहचान की अपील

रायपुर : राजधानी के पंडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोवा ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पर सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शुरुआती जांच में मौत का कारण ट्रेन से हुआ हादसा माना जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिशें कर रही हैं. घटना पंडरी थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब 11 बजे रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की खबर मिली। मृतक की उम्र लगभग 35-40 साल के बीच है और उसने खाखी रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है. पुलिस के लिए पहचान का सबसे अहम सुराग मृतक के हाथ पर अंग्रेजी में गुदा हुआ “AS love” का टैटू है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आम जनता से अपील किया कि अगर किसी को भी इस हुलिये या टैटू वाले व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो तो वे कृपया थाना पंडरी, रायपुर में संपर्क कर शिनाख्त में मदद करें.
पुलिस युवक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों को खबर दे रही है और गुमशुदा लोगों के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद परिजनों को खबर दी जाएगी। साथ ही हादसे की वजह की भी जांच की जा रही है. रेलवे पुलिस के साथ समन्वय कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t