चाचा को भतीजे ने शराब पिलाकर टंगिया मारकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, बाड़ी में दफनाई लाश, आरोपी गिरफ्तार, अंधविश्वास बना कत्ल की वजह
The nephew brutally killed his uncle by making him drink alcohol and hitting him with a tangia, buried the body in the garden, the accused arrested, superstition became the reason for the murder
बलरामपुर-रामानुजगंज : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. यहां वाड्रफनगर में एक भतीजे ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी. युवक ने हत्या के बाद अपने चाचा के शव को जमीन में दफना दिया. लेकिन पुलिस की सक्रियता से मामला उजागर हो गया. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के पण्डरी गांव का है.
मिली जानकारी के मुताबिक रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के पण्डरी गांव का में भतीजे संतोष खरवार उम्र 24-25 साल ने सगे चाचा मंगरु खरवा उम्र 45 साल को मौत के घाट उतार दिया. भतीजे ने पहले चाचा को शराब पिलाई और उसके बाद टांगी से वार कर दिया. इस घटना में युवक के चाचा की मौत हो गई. युवक ने हत्या के बाद अपने चाचा के शव को जमीन में ही दफना दिया था.
इस वारदात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जमीन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक मंगरु के माता-पिता पहले ही गुजर चुके हैं और वह अकेला जीवन बिता रहा था. आरोपी संतोष पहले भी अपने ही पिता की जान लेने की कोशिश कर चुका था. इस बार उसने अपने सगे चाचा को मौत के घाट उतारकर न सिर्फ रिश्तों को कलंकित किया है. बल्कि पूरे गांव को दहला दिया है.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को हैरान कर देने वाला बयान दिया. आरोपी के मुताबिक मृतक अक्सर कहा करता था कि “मुझे अगर कोई मार देगा तो मैं 80 साल बाद अमर हो जाऊंगा और दूसरा जन्म लेकर फिर से जीवित हो उठूंगा. ”इसी बात को सच मानकर आरोपी को डर सताने लगा कि आगे चलकर मंगरु उसके लिए खतरा बन जाएगा और किसी दिन उसे ही मार डालेगा. इसी अंधविश्वास और वहम की वजह से उसने चाचा को मौत के घाट उतार दिया.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मंगरु की गर्दन और पेट पर गहरे धारदार वार किए गए थे. हत्या की बर्बरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरोपी ने पुलिस को बयान देते हुए कहा कि “अगर उसके पास और हथियार होता तो वह शव को और टुकड़ों में काट देता.”
गांव में इस घटना के बाद से सनसनी का माहौल है. लोग आपस में यही चर्चा कर रहे हैं कि किस तरह अंधविश्वास और मानसिक विकृति इंसान को दरिंदे में बदल सकती है. परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक मंगरु के लिए न्याय की मांग की है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



