महानदी पुल से छलांग लगाई महिला का शव बरामद, 24 घंटे बाद नदी में तैरता मिला विवाहिता का शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

The body of the woman who jumped from the Mahanadi bridge was recovered, 24 hours later the dead body of the married woman was found floating in the river, the family members were inconsolable

महानदी पुल से छलांग लगाई महिला का शव बरामद, 24 घंटे बाद नदी में तैरता मिला विवाहिता का शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

रायपुर-आरंग : राजधानी रायपुर के आरंग थाना के अंतर्गत ग्राम पारागाँव के पास महानदी में एक विवाहित युवती स्वाति त्रिवेदी ने कल सुबह नदी में छलांग लगा दी थी. जिसका शव 24 घंटे बाद आज सुबह नदी में मिल गया है. कल गोताखोरो ने शव खोजने का बहुत प्रयास किया गया था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला आरंग थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पारागांव में नेशनल हाईवे 53 पर बने महानदी पुल से कूदने वाली विवाहित महिला स्वाति त्रिवेदी पति अजय त्रिवेदी उम्र 27 साल का शव चण्डी मंदिर राटाकाट के पास झाड़ियों में फंसा मिला. जिसे सुबह ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को इसकी खबर दी. पुलिस तत्काल मौके पहुच कर उनके परिजनों को खबर कर जरुरी कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आपको बता दे कि मृत युवती स्वाति त्रिवेदी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए अपने मायके पारागांव आई थी. रविवार को मृतिका के पति और सास-ससुर उनसे मिलने पारागांव आए थे. दोनों स्वाति और बच्ची से मिलने के बाद सभी उसी दिन वापस चले गए. अगले दिन यानी सोमवार सुबह करीब 5 बजे स्वाति घर से स्कूटी लेकर निकली थी. स्वाति की स्कूटी और दुपट्टा महानदी पुल पर मिला था.
महिला की शादी दो साल पहले रायपुर के संतोषी नगर निवासी अजय त्रिवेदी के साथ हुई थी. और दोनों का ढाई महिना का बच्चा भी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस अब आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है. पुलिस परिजनों से पूछताछ किया जाएगा.
कल नदी में ही एक और महिला का शव मिला था उसकी भी शिनाख्त हो गई है. उक्त शव ग्राम बेमचा जिला महासमुन्द निवासी चम्पा बाई चंद्राकर उम्र 78 साल का है. उनके परिजनों को भी खबर दे दी गई है. चंपा 15 अगस्त को बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t