स्कूल में बच्चों से कराई जा रही मजदूरी का वीडियो वायरल, प्रधानपाठक ने बच्चों से कराया सीमेंट-गिट्टी मिक्सिंग का काम, नोटिस जारी
Video of children being made to work in school goes viral, principal made children do cement-gravel mixing work, notice issued
जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह विकासखंड के प्राथमिक शाला डभराखुर्द से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां पढ़ाई की जगह बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है. स्कूल के बच्चों का सीमेंट-गिट्टी मिक्सिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियों पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर जांजगीर-चांपा के निर्देश पर संबंधित प्रधान पाठक पिताम्बर कुर्रे को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.
गौरतलब है कि जिले के विकासखंड बम्हनीडीह के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला डभराखुर्द में प्रधान पाठक पीतांबर कुर्रे 18 अगस्त दिन सोमवार को दोपहर 2 बजे पढ़ाई लिखाई का त्याग करके चार-पांच बच्चों से रेता, गिट्टी और सीमेंट आदि सामानों का मिश्रण करवा रहा था. जिसका मिश्रण तैयार कर अर्थात मसाला बनवाकर अगल-बगल लगाया जाता. इसके पहले वहां पर मौजूद शाला विकास समिति के अध्यक्ष कौशल कुमार केंवट और ग्रामीणों ने स्कूल में काम करते हुए बच्चों का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि स्कूल के बच्चे आसमान के नीचे तपती धूप में फाड़वा उठाकर सीमेंट और रेता और गिट्टी आदि को मिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि यह काम स्कूल के प्रधान पाठक पीतांबर कुर्रे के द्वारा करवाया जा रहा है. स्कूली बच्चों के हाथों में कापी, कलम और किताब की बजाय प्रधान पाठक के द्वारा फावड़ा थमा दिया गया है. यहां पर अध्ययन करने वाले बच्चों के भविष्य का मजाक बनाकर खिलवाड़ किया जा रहा है.
सोशल मीडिया में वायरल फोटो और वीडियो में शासकीय प्राथमिक शाला डभराखुर्द के प्रधान पाठक पीतांबर कुर्रे मौके पर खड़े होकर कुछ बच्चों से विद्यालय के बाउंड्री वॉल के अंदर में सीमेंट, रेता और गिट्टी बजरी आदि का मिश्रण बनवा रहा है यानि पढ़ाने लिखाने की बजाय स्कूली बच्चों से मजदूरी का काम करा रहा है. जिसकी शिकायत शासकीय प्राथमिक शाला डभराखुर्द के जन भागीदारी एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष कौशल कुमार केवट एवं ग्रामीणों के द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से करते हुए उक्त प्रधान पाठक पीतांबर कुर्रे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई.
शिक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी
इस मामले में कलेक्टर जांजगीर-चांपा जन्मेजय महोबे ने संज्ञान लेने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ सूचना में स्पष्ट किया कि इस तरह का काम करवाना कदाचार की श्रेणी में आता है और विभाग की छवि को धूमिल करता है. उक्त कार्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के खिलाफ है. प्रधान पाठक को आज ही स्पष्टीकरण पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. निर्धारित समयावधि में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.
थोड़ा सा गिट्टी बजरी और रेता को बच्चों से बनवाकर विद्यालय के अगल-बगल में लगाया जा रहा था -पीतांबर कुर्रे, प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला डभराखुर्द
आज दोपहर में बच्चों से प्रधान पाठक सीमेंट, रेता और गिट्टी बजरी का मसाला बनवा रहा था -कौशल कुमार केवट अध्यक्ष, जन भागीदारी एवं शाला विकास समिति डभराखुर्द
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



