गायों के झुंड पर चढ़ा तेज रफ्तार हाइवा, 4 गायों की मौत, 6 घायल, ग्रामीणों ने की ड्राइवर की जमकर पिटाई, चल रहा इलाज
A speeding highway ran over a herd of cows 4 cows died 6 were injured villagers beat the driver badly treatment is going on
बिलासपुर : सोमवार की सुबह करीब 11 बजे तखतपुर नगर क्षेत्र के मोथे मार्ग पर स्थित गैस एजेंसी गोदाम के पास एक दर्दनाक घटना घटी. जब एक रेत से लोड हाईवा वाहन अनियंत्रित गति में आते हुए गायों के झुंड पर चढ़ गया. इस भयानक हादसे में घटनास्थल पर ही चार गायों की मौत हो गई. जबकि 5-6 अन्य गायें गंभीर रुप से घायल हो गईं और आसपास के खेतों में जा छिटकीं.
मिली जानकारी के मुताबिक हाईवा नम्बर CG10 R 1056 में रेत भरकर ग्राम सेंदरी निवासी ड्राइवर अजय बघेल पिता लाला बघेल उम्र 35 साल मोठे भथरी मार्ग की तरफ जा रहा था. लापरवाह ड्राइवर ने वाहन को तेज रफ्तार से चलाते हुए गायों के झुंड पर चढ़ा दिया. जिससे यह हादसा हुआ. मृत और घायल गायें बेलसरी और आस-पास के क्षेत्रों से बताई जा रही हैं. इस घटना ने स्थानीय निवासियों में भयंकर आक्रोश उत्पन्न कर दिया. स्थानीय निवासियों की मांग है कि लापरवाह ड्राइवर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गायों के ऊपर हाइवा चढ़ाने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने ड्राइवर को घेर लिया. जिसके बाद ड्राइवर की जमकर पिटाई की गई. जिसे घायल हालत में तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
इस हादसे ने फिर से मवेशियों की सुरक्षा और सड़कों पर उनकी उपस्थिति के मुद्दे को उभारा है. कुछ दिनों पहले ही बिलासपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने बिलासपुर से तखतपुर सड़क को मवेशी मुक्त बनाने और उनके मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिया था. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते यह दिशा-निर्देश शायद प्रभावी रुप से लागू नहीं हो सके. जिसके परिणामस्वरुप ऐसे हादसे हो रहे हैं.
इस हादसे ने न सिर्फ प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों की जागरुकता और वाहनों की तेज गति से होने वाले हादसों के प्रति फिक्र को भी उजागर किया है. ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशियों का सड़क पर विचरण करना आम बात है. लेकिन इस तरह के हादसे सड़कों पर गाड़ी चलाने वालों की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता को दिखाती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



