अंचल में चिकित्सा के क्षेत्र में लोकप्रिय डॉ. बलजीत सिंग का नगरवासियो ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन, उनके स्वस्थ जीवन के लिए सभी ने की प्रार्थना
The townspeople celebrated the birthday of Dr Baljit Singh popular in the field of medicine in the region with great pomp everyone prayed for his healthy life
नवापारा राजिम : नगर सहित अंचल में चिकित्सा के क्षेत्र में लोकप्रिय डॉ. बलजीत सिंग (गरियाबंद वाले) का नगरवासियो ने धूमधाम से जन्मदिन मनाया. लोगों के चहेते डॉ. बलजीत सिंग ने अपनी जीवन संगिनी श्रीमती महिंदर कौर के साथ केक काटकर अपना 84वाँ जन्मदिन मनाया. लोगो से ऐसा प्यार पाकर वे एक पल के लिए भावुक हो उठे और उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया.
इस मौके पर सकल जैन समाज के वरिष्ठ ऋषभचंद बोथरा सहित अन्य ने डॉ. साहब के अनुभव और सेवा को बेमिसाल बताते हुए जन्मदिन पर उनके स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की.

इस दौरान प्रमुख रुप से वैद्यराज डॉक्टर राजेंद्र गदिया परिवार, डॉ. पुनीत गोस्वामी, हेमराज पारख, भागचंद बंगानी, सुनील बोथरा, मोहन गोविंद अग्रवाल, उगमराज कोठारी, पं.ब्रह्मदत्त शास्त्री, श्रीमती सुषमा शर्मा, राजू काबरा, अशोक गोलछा, राजू बोथरा, प्रेम साधवानी, डॉ. डागा, अशोक गोलछा, चंदू जैन, सतीश जैन, रमेश पहाड़िया, रमेश चौधरी, प्रभात जैन, तुकाराम कंसारी, अभय दाऊ, प्रदीप भंसाली, समर्पण गदिया, दिनेश सांखला, अजय बंगानी, सुनील पारख़, सिंटू सौरभ जैन सहित ढेर सारे लोग मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



