बटनदार चाकू के साथ गिरफ्तार तीन आरोपी जेल दाखिल, कत्ल की वारदात में शामिल एक नाबालिग समेत फरार दो बदमाश गिरफ्तार

Three accused arrested with button knife lodged in jail two absconding criminals including a minor involved in murder arrested

बटनदार चाकू के साथ गिरफ्तार तीन आरोपी जेल दाखिल, कत्ल की वारदात में शामिल एक नाबालिग समेत फरार दो बदमाश गिरफ्तार

बलौदाबाजार/भाटापारा : पुरानी रंजिश के चलते जांघ में ताबड़तोड़ वारकर कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाले एक नाबालिग समेत दो फरार आरोपियों को थाना लवन पुलिस ने गिरफ्तार किया. जहां से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल एवं अपचारी बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया. इस मामले में अब तक एक नाबालिग समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 20 सितम्बर को प्रार्थी बनवारी निवासी वार्ड क्र. 01 लवन रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 20 सितम्बर को उसका बेटा विजय जो लवन नगर में गुपचुप चाट बेचने का काम करता है. वह अपनी दुकान बंद कर घर के लिए सामान लेकर रात करीब आठ बजे वापस घर आ रहा था. इसी बीच अहिल्दा मोड़ लवन के पास मोहल्ले का ही फरार आरोपी अपने स्कूटी से आकर पुरानी रंजिश पर से अपने पास रखे चाकू से मृतक के बायें पैर के जांघ में ताबड़तोड़ वारकर मृतक को गंभीर चोट पहुंचाया. गंभीर चोट लगने से मृतक का जिला अस्पताल बलौदाबाजार में मौत हो गई.
प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 389/2024 धारा 109(2) , 103(1) , 61(2)क , 238 क , ख 249 क , ख बीएनएस दर्ज कर जांच में लिया गया. इस मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी को बचाने और उसे भगाने में मदद करने के मामले में शामिल दो आरोपियों चंद्रशेखर उर्फ शेखर और देवेंद्र को गिरफ्तार किया गया था.

आरोपियों से पूछताछ पर यह भी पता चला था कि आरोपी राहुल गिरफ्तारी के डर से रायपुर भाग गया है. थाना लवन पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल बलौदाबाजार की मदद से आरोपी राहुल को हिरासत में लिया गया. जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पुरानी रंजिश पर से मृतक को चाकू से गंभीर वार कर उसकी हत्या करना कबुल किया गया. साथ ही कत्ल की संगीन वारदात करने के बाद उसके भागने में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी चंद्रशेखर और देवेंद्र द्वारा मदद करना भी बताया गया. इसके साथ ही पूछताछ पर मामले में और आरोपी का घटना में साथ देने में एक नाबालिग का भी शामिल होना पाया गया.
जांच की कड़ी में मामले में 03(5) बीएनएस एवं 25 , 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया.मामले में  आरोपी राहुल और नाबालिग बालक को गिरफ्तार कर थाना लवन पुलिस ने अदालत में पेश किया. जहां से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल और नाबालिग बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया. इस कार्यवाही में थाना लवन पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा.
गिरफ्तार आरोपी
राहुल उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र. 01 लवन थाना लवन और एक नाबालिग बालक
चंद्रशेखर उर्फ शेखर उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र. 01 लवन थाना लवन
देवेंद्र उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र. 11 मंदिर के पास तनौद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा छगराहुल उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र. 01 लवन थाना लवन और एक नाबालिग बालक

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

बटनदार चाकू के साथ गिरफ्तार तीन आरोपी जेल दाखिल

बलौदाबाजार/भाटापारा : जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में थाना लवन पुलिस ने नगर के कई स्थानों से बटनदार चाकू के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अदालत में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया. 
थाना लवन से सहायक उपनिरीक्षक नवीन शुक्ला , मोहित मलिक , आरक्षक केशव भट्ट, महेश भारती और अजय बंजारे की पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान लवन नगर के कई वार्ड में धारदार हथियार रखे हुये तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को लवन नगर में क्रमशः महामाया मंदिर रोड तालाब पार, नया बस स्टैण्ड और अहिल्दा मोड़ में धारदार, बटन वाले चाकू के साथ पकड़ा गया.
तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना लवन में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज करते हुये पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया.
गिरफ्तार आरोपी
साहिल उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 04 लवन थाना लवन
शुभम उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्रमांक 14 लवन थाना लवन
राजेश उर्फ गोली उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्रमांक 04 लवन थाना लवन जिला बलौदाबाजार भाटापारा छग
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb