भरभरा कर गिरी दीवार, मलबे में दबने से एक नाबालिग मजदूर की मौके पर ही मौत, दूसरे की हालत नाजुक, कच्चे मकान को तोड़ते समय हुआ हादसा
The wall collapsed, one minor laborer died on the spot after being buried under the rubble, the condition of another is critical, the accident happened while demolishing a kutcha house
सरगुजा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक नाबालिग मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक दूसरा मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पूरा मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करजी में एक मकान मालिक दिनेश कुशवाहा अपने पुराने कच्चे मकान को तोड़कर नया मकान बनवा रहा था. जिसके लिए मैनपाट क्षेत्र के कदनई गांव से कुछ मजदूर काम करने के लिए लाए गए थे.
काम के दौरान अचानक मिट्टी की दीवार भरभराकर गिर पड़ी, जिससे दो मजदूर मिट्टी में दब गए. घटना में एक नाबालिग मजदूर अर्जुन माझवार पिता बंधन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया. हादसे की खबर मिलते ही दरिमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



