रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होगा मतदान, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख का हुआ एलान
Voting will be held on November 13 in Raipur South Assembly seat date of Maharashtra and Jharkhand assembly elections announced
रायपुर : चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होना है. यहां 20 नवंबर को वोटिंग है, जबकि 23 नवंबर को काउंटिंग की तारीख का ऐलान किया गया है.
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है. यहां 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. यहां भी मतगणना 23 नवंबर को होगी.
बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद, रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई है. इस सीट पर उपचुनाव होने हैं. वोटिंग की तारीख 13 नवंबर घोषित की गई है. जबकि काउंटिंग यहां भी 23 नवंबर को होगी.
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान होगा. वहीं, झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा. चुनाव आयोग की तरफ से मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया, वही झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि झारखंड में दो चरणों में वोटिंग होगी. जिसमे पहला चरण 13 नवम्बर और दूसरा 20 नवम्बर को वोटिंग होगी. चुनाव के परिणाम 23 नवम्बर को जारी किया जाएगा. इसके अलावा 13 नवम्बर को छत्तीसगढ़, केरल में 47 विधानसभा क्षेत्रों और 1 संसदीय क्षेत्र (वायनाड) के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. उत्तराखंड में 1 विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे. महाराष्ट्र में 1 संसदीय क्षेत्र (नांदेड़) के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे मतगणना 23 नवंबर को होगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



