दिल दहला देने वाली वारदात, गुलेल से बच्चे को मारने पर भड़के परिजन, लाठी-डंडे से पीटकर की युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

A shocking incident: Family members, enraged over a child being hit with a slingshot, beat the young man to death with sticks. Three accused arrested.

दिल दहला देने वाली वारदात, गुलेल से बच्चे को मारने पर भड़के परिजन, लाठी-डंडे से पीटकर की युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

राजनादगांव : लालबाग क्षेत्र के दीवानभेडी में आपसी रंजिश पर युवक की हत्या के मामले में खुलासा हो गया है. बच्चे को गुलैल से मारने के बात पर आरोपियों ने युवक की हत्या की थी. मामले में आरोपी फूलबाई साहू, फूल सिंग साहू और राहुल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक तुमडीबोड पुलिस चौकी में 19 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे खबर मिली कि ग्राम दीवानभेडी ग्राम पंचायत भवन के पास घनश्याम साहू की हत्या हो गई है. मौके पर पहुंचने पर पंचायत भवन के पास घनश्याम साहू अचेत हालत में पाया गया था. थोड़ा होश में आने पर उसने बताया कि गांव के फुलसिंग साहू, राहुल यादव और अन्य लोग नाती को गुलैल मारने की बात कहते हुए हाथ-मुक्का, लात-घूंसा व डंडे से मारपीट की थी.
इसके बाद गंभीर रुप से घायल घनश्याम को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में दीवानभेडी पुलिस चौकी तुमडीबोड़ ने शव का पंचनामा कार्रवाई की. जिसके बाद राजनांदगांव मेडिकल कालेज अस्पताल में पीएम कराने के बाद मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द किया. मृतक के बयान को आधार मानते हुए फूलबाई साहू, फूलसिंह साहू और राहुल यादव को गिरफ्तार किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t