तेज रफ्तार वाहन ने बरपाया कहर, हाइवा ने स्कूटी सवार को रौंदा, दर्दनाक हादसे में इलाज के दौरान मौत युवक की मौत, पसरा मातम

A speeding vehicle wreaked havoc, a truck crushed a scooter rider, and the young man died during treatment after the tragic accident, causing mourning.

तेज रफ्तार वाहन ने बरपाया कहर, हाइवा ने स्कूटी सवार को रौंदा, दर्दनाक हादसे में इलाज के दौरान मौत युवक की मौत, पसरा मातम

रायगढ़ : रायगढ़ के सर्किट हाउस रोड स्थित वॉटर वर्ल्ड चौक में देर रात तेज रफ्तार हाइवा ट्रेलर ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रुप से घायल भुवन श्रीवास की जिंदल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी चालक मौके से फरार है. हादसे की खबर मिलते ही थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सुखनंदन पटेल भी तत्काल मौके पर पहुंचे. और हालात का जायज़ा लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरु की.
मिली जानकारी मुताबिक रात करीब 10 बजे वॉटर वर्ल्ड चौक, सर्किट हाउस रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ. उर्दना की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे हाइवा ट्रेलर नम्बर CG12 AY 1280 ने स्कूटी सवार भुवन श्रीवास को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि भुवन श्रीवास करीब 100 मीटर दूर जंगल के अंदर की तरफ जाकर गिरे. घायल हालत में उन्हें जिंदल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान भुवन श्रीवास, पिता स्व कन्हैया श्रीवास निवासी रिया पारा रायगढ़ के रुप में हुई है. टक्कर के बाद हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर एक बड़े पेड़ और बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए अंदर घुस गया. गनीमत रही कि बाउंड्री वॉल की जगह घर नहीं था. वरना जनहानि और बड़ी हो सकती थी.
घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. रिपोर्टकर्ता राजू श्रीवास की शिकायत पर पुलिस ने धारा 106(1) BNS और 184 MV Act के तहत केस दर्ज किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t