चाकू लेकर स्कुल में घुसा युवक, हेडमास्टर को दी गाली-गलौच कर दी जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप, आरोपी उमेश गिरफ्तार होकर पहुंचा जेल

A young man entered the school with a knife, abused the headmaster, and threatened to kill him, causing a stir. The accused, Umesh, was arrested and sent to jail.

चाकू लेकर स्कुल में घुसा युवक, हेडमास्टर को दी गाली-गलौच कर दी जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप, आरोपी उमेश गिरफ्तार होकर पहुंचा जेल

सक्ती : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में पुलिस ने एक गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए चाकू लेकर स्कूल के अंदर घुसने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी उमेश कुमार यादव शराब के नशे में था और उसने हेड मास्टर प्रमोद कुमार सूर्यवंशी को मारने की धमकी दी थी.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी प्रमोद कुमार सूर्यवंशी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम सेन्दुरस का उमेश कुमार यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम पुरानी बस्ती, सेन्दुरस, थाना मालखरौदा, जिला सक्ती बड़ा चाकू लेकर स्कूल में जबरन घुस गया और हेड मास्टर को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौच करने लगा. आरोपी ने इस दौरान सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की और स्कूल परिसर में तनाव का माहौल बना दिया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए सक्ती पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने फौरन कार्रवाई के निर्देश दिया. एसपी के निर्देश पर ASP हरीश यादव की टीम ने आरोपी की तलाश शुरु की. शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी घटना के बाद घर चला गया था.
पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर आरोपी को उसके घर से पकड़ लिया. हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म करना कबूल किया. उसके खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने उसे 4 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
इस कार्रवाई से स्कूल और आसपास के इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिली है. इस मामले में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, थाना प्रभारी मालखरौदा के नेतृत्व में सउनि दिलीप खलखो, आरक्षक अरुण नेताम और सेतराम पटेल ने विशेष योगदान दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी का मकसद हेड मास्टर पर हमला करना था. लेकिन समय रहते कार्रवाई कर उसे पकड़ा गया. जिससे बड़ी अनहोनी टल गई.
आरोपी उमेश कुमार यादव अब न्यायिक हिरासत में है और मामले की आगे की जांच जारी है. पुलिस द्वारा इस मामले में सभी कानूनी प्रावधानों का पालन करते हुए जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t

आरोपी
उमेश कुमार यादव पिता रम्हैया लाल यादव उम्र 30 साल ग्राम पुरानी बस्ती सेंडुरस थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.)