फ्रेंड ही निकला कातिल, शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दोस्त का कुल्हाड़ी मारकर मर्डर, डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस, नशा बनी वजह

The friend turned out to be the murderer, friend was murdered with an axe for not giving money for alcohol, police reached the accused with the help of dog squad, intoxication was the reason

फ्रेंड ही निकला कातिल, शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दोस्त का कुल्हाड़ी मारकर मर्डर, डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस, नशा बनी वजह

कोरबा : शाम को घर आकर अपने साथ जिस ग्रामीण को उसका दोस्त ले गया था. उसकी कुछ देर बाद ड़ेंगूरडीह स्थित बस स्टैंड के पास लाश मिली. मामूली सी बात पर उसकी टंगिया मारकर हत्या दोस्त के द्वारा कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 3 जनवरी को प्रार्थी नारद राठिया पिता स्व रतउ राठिया 65 साल निवासी ढेंगुरडीह चौकी रजगामार ने पुलिस को खबर दिया था कि शाम को मुढूनारा निवासी झूल सिंह उर्फ भैरा अगरिया हमारे घर आया था और अपने हाथ में टंगिया रखा हुआ था. वह बेटा रामकुमार राठिया को घर से बुलाकर ले गया था. इसके बाद रामकुमार राठिया का शव लहूलुहान हालत में बस स्टैण्ड यात्री प्रतीक्षालय के पीछे पड़ा हुआ मिला.
इस रिपोर्ट पर पुलिस हरकत में आई और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी के द्वारा मातहत कर्मचारियों के साथ उक्त मामले की जांच शुरु की गई.
मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया साथ ही खोजी डॉग बाघा की भी मदद ली गई. हत्यारे की तलाश में पुलिस टीम अलग-अलग दिशा की तरफ रवाना हुई थी कि बाघा ने घटनास्थल से आरोपी का सुराग लेकर ग्राम आमाडाड की तरफ जाने वाले मार्ग पर दौड़ लगा दिया.
बाघा की दिशा में पुलिस की एक टीम रवाना हुई थी. जिसने रास्ते में एक संदेही को कुल्हाड़ी के साथ पकड़ा. उसे सीधे रजगामार चौकी लाया गया. जहां बाघा पहुंचते ही उस पर झपट पड़ा. इस तरह हत्यारे की पुष्टि होते ही उससे कड़ी पूछताछ की गई.
घटना के बारे में पूछताछ पर आरोपी ने राम कुमार राठिया का कत्ल करना कबूल किया.
आरोपी झूल सिंह उर्फ भैरा अगरिया पिता सुकूल सिंह अगरिया 45 साल निवासी ग्राम मुढूनारा ने बताया कि बस स्टैण्ड के पास यात्री प्रतीक्षालय के पीछे शराब पीने के लिए राम कुमार से पैसा मांगने की बात पर विवाद करते हुए झूल सिंह के द्वारा टंगिया से रामकुमार के गले पर वार कर हत्या कर दिया. और वहां से भाग गया. आरोपी के खिलाफ चौकी रजगामार में धारा- 103 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर उसे जेल दाखिल कराया गया.
उपरोक्त कार्यवाही में फोरेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वाड सहित रजगामार चौकी से उप निरीक्षक लक्ष्मण खुटे, प्रधान आरक्षक गुरुवार सिंह, विनोद कुमार सिंह, कैरोबिन बड़ा, आरक्षक अजय महिलांगे, राजू लहरे, करण सिंह की भी भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI