खेत में काम कर रहे युवक की कैंची से गला काटकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी, रंजिश में कत्ल की आशंका, पुलिस की हिरासत में 3 संदेही

A young man working in the field was murdered by slitting his throat with scissors, sensation spread in the area, murder suspected to be due to enmity, 3 suspects in police custody

खेत में काम कर रहे युवक की कैंची से गला काटकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी, रंजिश में कत्ल की आशंका, पुलिस की हिरासत में 3 संदेही

राजनांदगांव : साल्हेवारा के राजभर गांव में खेत में काम कर रहे युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने कत्ल के शक में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. साल्हेवारा पुलिस ने बताया कि ग्राम राजभर में रहने वाला भारत पोचे उम्र 37 साल खेत में काम करने गया था. लेकिन रात तक घर वापस नहीं लौटा.
परिजन भारत को ढूंढते हुए खेत की तरफ पहुंचे. जहां उनका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. परिजनों ने मामले की खबर पुलिस को दी. भारत के गर्दन पर कैंची से कई वार कर उसकी हत्या की गई है. मौके से कैंची भी पुलिस ने बरामद किया है. साल्हेवारा पुलिस ने मामले की जांच के दौरान तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद कत्ल की असल वजह सामने आएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI