धमतरी में बुजुर्ग महिला की मिली जली हुई लाश, बंद खदान में मिला अज्ञात युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी, दोनों मामलों की जांच में जुटी पुलिस

Burnt body of an elderly woman found in Dhamtari, body of an unknown young woman found in a closed mine, sensation spread in the area, police busy investigating both the cases

धमतरी में बुजुर्ग महिला की मिली जली हुई लाश, बंद खदान में मिला अज्ञात युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी, दोनों मामलों की जांच में जुटी पुलिस

धमतरी में बुजुर्ग महिला की मिली जली हुई लाश

धमतरी : धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम करेठा में एक बुजुर्ग महिला की जली हुई लाश मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरु कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक 85 साल की तुलसा बाई सोनकर का शव उनके घर में बुरी तरह झुलसा हुआ मिला. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. सुबह जब परिजनों ने देखा. तो पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक तुलसा बाई सोनकर उम्र 85 साल पत्नी की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. बुजुर्ग महिला का इलाज चल रहा था. शुक्रवार रात उसके परिजन किसी निजी काम से बाहर गए हुए थे. जिस कारण वे घर में अकेली थी.
तुलसा बाई अपनी तबीयत ठीक करने के लिए शरीर पर सरसों तेल और मिट्टी तेल का मिश्रण लगाती थी. शक है कि रात में चूल्हे के पास बैठे रहने के दौरान आग पकड़ने से वे झुलस गई.
परिजनों के मुताबिक जब वे सुबह घर लौटे तो तुलसा बाई का शव पूरी तरह जल चुका था. शरीर का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं था जो आग का असर न हुआ हो. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया.
पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है. अभी तक मौत के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

बंद खदान में मिला अज्ञात युवती का शव

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिला सूरजपुर में प्रतापपुर कप्सारा क्षेत्र के महान 01 बंद खदान के पोखरी पानी में शुक्रवार को एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ मिला। कंबल में लिपटे रबर से बंधे शव को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है. और चार-पांच दिन पुराना होने की बात कही जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे स्थानीय लोगों ने बंद खदान के पोखरी में एक शव को तैरते हुए देखा और पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और जांच शुरु की. शव एक युवती का है. जिसकी उम्र करीब 25-26 साल आंकी गयी है और मृतिका के हाथों में गोदना बना हुआ है. वह काले रंग का सलवार सूट और मोजे पहने हुए थी.
शव कंबल में लपेटकर रबर से बांधा हुआ था. जिसे देख पुलिस द्वारा हत्या की आशंका जतायी जा रही है. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर इस मामले की जांच शुरु कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके.
विशेष रूप से यह देखने को मिला कि महिला का किसी ने हत्या कर हाथ पर सिर बांधकर बहुत ही टाइट तरीके से कंबल में लपेटकर छोटा आकार देकर पानी में फेंक दिया था. यह मामला प्रथम दृष्टि हत्या का दिखाई दे रहा है. साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला के हाथों में ओम का निशान बना हुआ है और खोदना के अक्षर से हाथ लिखा हुआ है.
बहुत ही नृशंस हत्या कर शव को ठिकाना लगाने का प्रयास किया गया है. जिसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी और दहशत का माहौल है.
बताया जा रहा है कि उक्त महिला प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है. जिसका अब तक लोगों ने बंद जुबान से ही पहचान की बात कह रहे हैं. मगर यहां पर लिखे जाने तक मामले के जांच में जुटी हुई है. जहां इसकी खबर फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का आम जनता मांग कर रही है. बताया जा रहा है कि बहुत ही बेरहमी से हत्या कर लाश को छुपाने का प्रयास किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI