शराब के अवैध कारोबार में शामिल बर्खास्त फरार चल रहे आरक्षक गिरफ्तार, पुलिस ने बड़ी तादाद में कार से की थी शराब जब्त

Dismissed absconding constable involved in illegal liquor trade arrested police seized liquor in large quantity from car

शराब के अवैध कारोबार में शामिल बर्खास्त फरार चल रहे आरक्षक गिरफ्तार, पुलिस ने बड़ी तादाद में कार से की थी शराब जब्त

बिलासपुर/सरकण्डा़ : बिलासपुर जिले में सरकण्डा़ थाना क्षेत्र में पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी द्वारा मोपका चौक में एक कार में भारी तादाद में अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया था. मामले के आरोपी नवीन बोले उर्फ भज्जी, दयालबंद और बलराम यादव, टिकरापारा, बिलासपुर के कब्जे से 5 बोरियों में 480 पाव देशी मदिरा कुल 86.400 लीटर अवैध शराब और परिवहन में इस्तेमाल कार जप्त किया गया. कार की तलाशी पर वाहन में खाकी वर्दी, आर. नीलकमल सिंह राजपूत का एस.बी.आई खाता और चेक बुक, परिचय पत्र आदि मिला.
इस तरह आरक्षक नीलकमल राजपूत की आपराधिक संलिप्तता पर पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए फौरन निलंबित कर नगर पुलिस अधीक्षक, सरकण्डा को जांच के निर्देश दिये गये.
आरोपियों ने बताया कि उक्त शराब पुलिस वाले नीलकमल राजपूत के द्वारा रु. 45,000/- देकर मंगवाया गया है. इस तरह आरक्षक के द्वारा पुलिस की पहचान रखकर पुलिस की नौकरी की आड़ में भारी तादाद में अवैध शराब की तस्करी करने जैसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता उजागर हुई. पुलिस आरक्षक के द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए इस तरह का आपराधिक कृत्य किया गया है.
इस मामले में यह भी देखा गया कि घटना की रात अवैध मदिरा पकड़े जाने पर आर. नीलकमल राजपूत अपनी पदस्थापना थाना सकरी से बिना किसी तरह की सूचना दिये फरार हो गया. आरक्षक अपने धारित पद का दुरुपयोग करते हुए फिर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति कर सकता है. इसलिए रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर द्वारा भारतीय संविधान की विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुये अपराध में संलिप्त आर. नीलकमल सिंह राजपूत को सेवा से समाप्त कर दिया गया है.
घटनाक्रम के बारे में थाना सरकण्डा में आरक्षक नीलकमल राजपूत के खिलाफ धारा 34(2) छ.ग.आबकारी (संशोधन) अधिनियम 2002 और 59 छ.ग.आबकारी अधिनियम 2015 दर्ज कर विवेचनाधीन था. घटना के लिए इस्तेमाल कार आरक्षक नीलकमल राजपूत के परिजन के नाम पर पंजीकृत है. इस मामले की जांच में आरोपी आरक्षक की पतासाजी की जा रही थी. जो गिरफ्तारी के डर से फरार था. आरक्षक नील कमल राजपूत को उसके खिलाफ दर्ज जुर्म में थाना सरकण्डा पुलिस द्वारा जिला न्यायालय के पास गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb