दुर्ग में फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गिरोह का भंडाफोड़, नकली दवा के नाम पर मेडिकल दुकानदारों से अवैध वसूली के पांच आरोपी गिरफ्तार, एक कार भी बरामद

Fake drug inspector gang busted in Durg five accused arrested for extorting money from medical shopkeepers in the name of fake medicines one car also recovered

दुर्ग में फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गिरोह का भंडाफोड़, नकली दवा के नाम पर मेडिकल दुकानदारों से अवैध वसूली के पांच आरोपी गिरफ्तार, एक कार भी बरामद

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल दुकानदारों से अवैध वसूली करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. धमधा थाना क्षेत्र में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के पास से एक कार भी बरामद की गई है.
धुमा गांव के किसान रघुनंदन प्रसाद वर्मा उम्र 68 साल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वे खेती-किसानी का काम करते हैं. उनके बेटे दिलेंद्र कुमार वर्मा ने तीन साल पहले लाइसेंस लेकर घर में ही मेडिकल दुकान खोली है. गुरुवार की दोपहर वे सिलपट्टी गांव में एक पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने गए थे
इस दौरान दुकान पर बैठे दिलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताते हुए बिना लाइसेंस के दवा दुकान चलाने पर कार्रवाई की धमकी दी है. साथ ही उसने खैरागढ़ कलेक्ट्रेट में मिलने के लिए बुलाया है.
अपने बेटे से बातचीत खत्म करने के बाद, रधुनंदन ने अपनी बहू को फोन किया. उन्होंने उसे बताया कि पांच लोग स्कॉर्पियो नम्बर CG 17 KH 8580 में उनके घर पहुंचे. उन्होंने खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताया. वे मेडिकल स्टोर में घुसे और बिना लाइसेंस के दुकान चलाने के लिए मालिक को जेल भेजने की धमकी देने लगे. इसके अलावा वे सैंपल के तौर पर कुछ दवाएं भी अपने साथ ले गए.
इसके बाद पीड़ित ने धमधा थाना में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
धमधा टीआई पी.डी. चंद्रा ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे मेडिकल दुकानदारों को फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर धमकाते थे और अवैध वसूली करते थे. गिरफ्तार आरोपियों में मनीष जंघेल, भूषण वर्मा, तारन वर्मा, टाकेश्वर जंघेल, और यतेनमणी अंचित शामिल हैं. धमधा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb