खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार के इंजीनियर, पत्नी-बच्ची और माता-पिता समेत पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, पसरा मातम
Five devotees including an engineer, his wife, daughter and parents from the same family who were going to visit Khatu Shyam temple died tragically, mourning spread
लखनऊ : खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए राजस्थान गए लखनऊ के एक ही परिवार के पांच लोगों की रविवार को दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. यह भीषण हादसा राजस्थान के जयपुर जिले के दौसा के मनोहरपुर मोड़ पर हुआ. जहां वर्ना कार और कंटेनर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के लखनऊ स्थित मुसासाहिबगंज, थाना ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित घर में कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार पूरा परिवार जयपुर से खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था. इसी दौरान कार सामने से आ रहे एक कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक उम्र 32 साल, उनकी पत्नी प्रियांशी उम्र 28 साल और छह महीने की मासूम बेटी श्री की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही अभिषेक के वृद्ध पिता सत्यप्रकाश उम्र 65 साल और मां रामादेवी उम्र 60 साल की भी मौके पर ही जान चली गई.
हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हुआ. जिसकी खबर फोन पर लखनऊ स्थित परिजनों को दी गई. खबर मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य और रिश्तेदार गहरे सदमे में आ गए और जयपुर के लिए रवाना हो गए.
लखनऊ में परिजनों और पड़ोसियों का रो-रो कर बुरा हाल है. मोहल्ले के लोग लगातार घर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं. घटना के बाद राजस्थान पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच कर रही है.
इस हादसे के बाद, कार और ट्रेलर में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. सड़क हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. कार और ट्रेलर की टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के भी परखच्चे उड़ गए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



