इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा बाल संप्रेषण गृह

Friendship happened on Instagram, girl was sexually exploited by luring her with marriage, police arrested the minor accused and sent him to child welfare home

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा बाल संप्रेषण गृह

रायगढ़ : सोशल मीडिया पर बने रिश्ते की मासूमियत ने एक युवती की जिंदगी को झकझोर दिया. रायगढ़ में सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती के बाद एक नाबालिग द्वारा शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर थाने में 25 अगस्त को दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक एक युवती की करीब दो महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक नाबालिग लड़के से दोस्ती हुई थी. उनकी बातचीत बढ़ती गई और वे एक-दूसरे के करीब आ गए. करीब एक महीने पहले युवती अपने घर पर अकेली थी. तब आरोपी नाबालिग लड़का उसके घर आया. उसने शादी का वादा कर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया. बाद में जब युवती ने शादी की बात की. तो लड़के ने साफ इंकार कर दिया.
पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने फौरन वरिष्ठ अधिकारियों को खबर दी. उप निरीक्षक संध्या रानी कोका के नेतृत्व में फौरन एफआईआर दर्ज की गई और पीड़िता का बयान लिया गया.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर दबिश दी. जहां उसकी नाबालिग होने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया. जिसके आदेश पर उसे बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है.
एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन और सीएसपी मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव, उप निरीक्षक संध्या रानी कोका, सहायक उप निरीक्षक मनमोहन बैरागी, महिला प्रधान आरक्षक जेनिपा पन्ना, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, आरक्षक योगेश उपाध्याय, और आरक्षक ओश्निक विश्वास की अहम भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t