ग्रेसफुल मीडिया के मालिक विश्व रंजन पुरोहित की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश, मचा हड़कंप, पत्रकार जगत में शोक की लहर
Graceful Media owner Vishwa Ranjan Purohit commits suicide; body found hanging, sparks outrage and mourning in the journalistic community
रायपुर : राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना इलाके से एक दुखद आत्महत्या की घटना सामने आई है. इसमें ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक विश्व रंजन पुरोहित की लाश उनके ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरु कर दी है.
राजेंद्र नगर थाना प्रभारी उप निरीक्षक लखेश ने बताया कि काफी दिनों से विश्व रंजन पुरोहित मानसिक और शारीरिक तनाव में थे. शुक्रवार देर शाम उनके कमरे में उनकी लाश फांसी के फंदे पर पाई गई. मौके पर मौजूद लोगों ने शव को फंदे से उतारकर फौरन प्राइवेट अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृतक को “डेथ ऑन अराइवल” घोषित किया.
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शुरुआती जांच के आधार पर इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला माना जा रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल किसी तरह के अपराध या संदिग्ध गतिविधि के सबूत नहीं मिले हैं. हालांकि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह की पुष्टि की जाएगी.
विश्व रंजन पुरोहित के परिजन अभी तक घटना के बारे में कोई औपचारिक बयान नहीं दे पाए हैं. पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पोस्टमार्टम आज 10 जनवरी 2026 को मेकाहारा अस्पताल में किया जाएगा.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक विश्व रंजन पुरोहित ने हाल के कुछ महीनों में कई व्यक्तिगत और व्यावसायिक तनाव झेले थे. इसकी वजह से वे मानसिक रुप से काफी दबाव में थे. परिवार और परिचितों ने भी संकेत दिए कि वह पिछले कुछ समय से चिंतित और तनावग्रस्त थे. राजेंद्र नगर पुलिस मामले की जांच के साथ-साथ मृतक के व्यक्तिगत और व्यवसायिक कागजात, कमरे की स्थिति और आसपास के संदिग्ध परिस्थितियों की भी समीक्षा कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और जांच के सभी उपाय किए जा रहे हैं.
इस घटना ने व्यवसायिक और सामाजिक समुदाय में चिंता और शोक की लहर दौड़ा दी है. उनके कर्मचारियों और परिचितों ने भी इस अप्रत्याशित घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी पारदर्शिता और गंभीरता के साथ की जाएगी. ताकि सभी तथ्य स्पष्ट रुप से सामने आएं.
आत्महत्या के इस मामले में पुलिस परिवार के मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन की दिशा में भी लोगों को जागरुक करने की सलाह दे रही है.राजधानी रायपुर में यह घटना चेतावनी स्वरुप है कि मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी गंभीर परिणाम ला सकती है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अंतिम निष्कर्ष सार्वजनिक किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI%207:08%20pm



