राजधानी में हिट एंड रन, ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात दो जवानों को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, दोनों घायल, वाहन नंबर ट्रेस, आरोपी की तलाश जारी

Hit and run again in the capital, two jawans on traffic duty were hit by a speeding pickup, both injured, vehicle number traced, search for the accused continues

राजधानी में हिट एंड रन, ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात दो जवानों को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, दोनों घायल, वाहन नंबर ट्रेस, आरोपी की तलाश जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार रात 4 जून को एक और हिट एंड रन की घटना ने सनसनी फैला दी. तेलीबांधा चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे दो जवानों को एक तेज रफ्तार महाराष्ट्र नंबर की पिकअप ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों जवान घायल हो गए. टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक 4 जून की रात करीब 9 से 9:30 बजे के बीच ट्रैफिक सिपाही केशव क्षत्रिय और रज्जब खां तेलीबांधा थाने के सामने ट्रैफिक नियंत्रण में लगे थे. इसी दौरान टाटीबंध की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा और जवानों को रौंद दिया.
चश्मदीदों के मुताबिक जवानों ने जब वाहन को रोकने की कोशिश की तो चालक ने पिकअप को जानबूझकर उनकी तरफ मोड़ा और टक्कर मारते हुए महासमुंद रोड की तरफ भाग निकला.
घायलों की हालत नाजुक
इस हादसे में रज्जब खां का हाथ और केशव क्षत्रिय का पैर टूट गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने फौरन दोनों घायलों को रामकृष्ण अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज जारी है. पिकअप ने टक्कर के दौरान अन्य कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया है. इस हादसे में रज्जब खां का हाथ और केशव क्षत्रिय का पैर टूट गया.
वाहन नंबर ट्रेस, आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने पिकअप वाहन का नंबर ट्रेस कर लिया है और आरोपी की तलाश तेज़ कर दी गई है.अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बेहद गंभीर है और चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB