इंसानियत शर्मसार, अफेयर के शक में हुआ विवाद, पत्नी की गला रेतकर हत्या, फैली सनसनी, बेसहारा हुए मासूम बच्चे, आरोपी गिरफ्तार

Humanity shamed, dispute over suspicion of affair, wife murdered by slitting her throat, sensation spread, innocent children left helpless, accused arrested

इंसानियत शर्मसार, अफेयर के शक में हुआ विवाद, पत्नी की गला रेतकर हत्या, फैली सनसनी, बेसहारा हुए मासूम बच्चे, आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा : सरगुजा जिले में मैनपाट के शांत जंगलों में उस वक्त खून की चीखें गूंज उठीं. जब एक पति ने पत्नी पर चरित्र शंका के चलते टांगी से उसका गला रेत दिया. यह लोमहर्षक वारदात कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के नर्मदापुर के गांव में सामने आई है. जिसने पूरे माझी समुदाय को हिला कर रख दिया है. नशे, अविश्वास और गुस्से ने मिलकर एक घर को उजाड़ दिया. मां की लाश बरामदे में और पिता सलाखों के पीछे, पीछे रह गए सिर्फ तीन मासूम, जिनकी आंखों में अब सिर्फ खौफ और खालीपन है. यह मामला कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर टेलसाय माझी उम्र 40 साल और उसकी पत्नी मुडाई माझी उम्र 38 साल के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. जो देखते ही देखते खूनी टकराव में बदल गई. दोनों नशे में धुत थे और बीते तीन दिनों से आपसी अविश्वास और चरित्र पर संदेह को लेकर झगड़ा चल रहा था. विवाद की पराकाष्ठा तब हुई जब टेलसाय ने पास रखी टांगी उठाकर पत्नी की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. खून से लथपथ मुडाई ने वहीं दम तोड़ दिया.
दंपत्ति के तीन बच्चे 14 साल की बेटी और दो बेटे, उम्र 11 और 9 साल उस वक्त रिश्तेदारों के घर गए थे. शाम करीब पांच बजे जब वे लौटे. तो घर के बरामदे में मां की लाश और चारों ओर खून का दरिया देख बुरी तरह चीखने लगे. उनकी चीत्कार सुनकर पड़ोसी जुटे और फौरन पुलिस को खबर दी गई. यह दृश्य गांव के लोगों की रुह तक कांप गई.
खबर पर कार्रवाई करते हुए कमलेश्वरपुर पुलिस ने आरोपी टेलसाय माझी को जंगल के रास्ते भागते वक्त पकड़ लिया. हत्या में इस्तेमाल टांगी भी बरामद कर ली गई. आरोपी से पूछताछ जारी है. और पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
इस नृशंस हत्याकांड से माझी समुदाय के भीतर रोष की लहर दौड़ गई है. समाज के वरिष्ठजन इसे सिर्फ पारिवारिक विवाद नहीं। बल्कि सामाजिक पतन का संकेत मान रहे हैं. नशे की गिरफ्त और पारस्परिक अविश्वास ने आदिवासी समाज की जड़ों को झकझोरना शुरु कर दिया है.
आरोपी टेलसाय माझी अपने माता-पिता का एकलौता बेटा है. उसके चचेरे भाई भी नर्मदापुर में रहते हैं. मां की हत्या और पिता के गिरफ्तार होने से तीनों बच्चे बेसहारा हो गए हैं. दंपती घर की खेती के अलावा मजदूरी भी करते थे.. न उन्हें आश्रय है. न ही कोई सहारा. स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इन बच्चों को तुरंत सुरक्षा, शिक्षा और पुनर्वास की सुविधा दी जाए.
मैनपाट जैसे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर, शांत और सरल जीवनशैली वाले इलाके में नशे की लत और पारिवारिक कलह अब अपराधों का जहर घोल रही है. यह घटना सिर्फ एक परिवार का विनाश नहीं। बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB