सिगरेट पीने बदमाश पहुंचे दुकान,अकेली पाकर बिगड़ी नीयत, महिला दुकानदार से गैंगरेप, कत्ल की धमकी देकर वारदात, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Miscreants reached the shop to smoke cigarettes, got corrupted after finding her alone, gangraped the female shopkeeper, committed the crime by threatening to kill her, both the accused arrested

सिगरेट पीने बदमाश पहुंचे दुकान,अकेली पाकर बिगड़ी नीयत, महिला दुकानदार से गैंगरेप, कत्ल की धमकी देकर वारदात, दोनों आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर/कोनी : न्यायधानी बिलासपुर में बदमाशों ने एक महिला के घर में घुसकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक सिगरेट पीने के बहाने बदमाश महिला के दुकान पर पहुंचे. घर के बगल में ही दुकान चलाने वाली महिला पर बदमाशों की नियत बिगड़ गयी. और महिला को अकेली पाकर उसके साथ बदमाशों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. आरोपियों ने महिला को मुंह खोलने पर जान से मारने की भी धमकी दी थी. जिससे डरी-सहमी महिला 10 दिनों तक अपना मुंह बंद रखी. इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला अपने घर के बगल में ही छोटी सी दुकान संचालित करती है. पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जरहाभाठा ओमनगर निवासी धरमलाल सूर्यवंशी और देवराज वर्मा 7 दिसंबर को उसके दुकान पर आए. दुकान पर महिला को देख आरोपियों की नियत बिगड़ गयी और धरमलाल ने महिला से उसका मोबाइल नंबर मांगा. लेकिन महिला ने नंबर नहीं दिया. इसके बाद आरोपी ने दुकान के बाहर लिखे नंबर को देखने के बाद महिला को लगातार फोन करने लगा.
पीड़िता ने बताया कि दो दिनों तक बदमाश उसी के गांव में ही रहे. इसके बाद 10 दिसंबर को दोपहर के वक्त धरमलाल उर्फ निहाल सूर्यवंशी और सरकंडा के मुक्तिधाम के पास रहने वाला देवराज वर्मा दोबारा महिला के दुकान पर सिगरेट पीने पहुंचे. सिगरेट खरीदकर बाहर ही दोनों आरोपी पीने लगे. इस दौरान महिला दुकान बंद कर पानी लेने अपने घर के भीतर गई. तभी महिला को अकेली पाकर दोनों उसके घर में घुस गए.
पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपियों ने महिला को डरा-धमका कर उसके साथ गैंगरेप किया. वारदात के बाद दोनों ने धमकाते हुए घटना की जानकारी किसी को बताने पर उसकी हत्या करने की धमकी दे दी.
आरोपियों की धमकी से डरी-सहमी महिला ने 10 दिनों तक किसी को कुछ भी नही बताया. बाद में महिला ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता ने कोनी थाने पहुंचकर इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी.
महिला का बयान दर्ज कर पुलिस ने फौरन इस घटना पर जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी. पुलिस ने सरकंडा और जरहाभाठा में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.पुलिस ने महिला और उसके परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI