दूसरी शादी का दर्दनाक अंजाम, पहली पत्नी ने पति को दी खौफनाक मौत, चंद सेकेंड में करंट लगाकर किया काम तमाम, तड़प-तड़पकर गई जान
Painful result of second marriage, first wife gave a horrific death to husband, killed him by electrocution in a few seconds, he died in agony
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. रामानुजगंज के अधौरा में एक महिला ने अपने पति के दूसरी शादी से नाराज होकर बेहद ही खौफनाक कदम उठाया. पहली पत्नी ने पति को बिजली का झटका देकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद पत्नी ने खुद को बीमार होना बताया. उसे जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. घटना बलरामपुर थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम अधौर निवासी मनोज गुप्ता उम्र 50 साल बीती रात अपनी दूसरी पत्नी के साथ किराए के मकान में था, रात में उसे पहली पत्नी पार्वती गुप्ता उम्र 45 साल ने घर में बुलाया. घर में उसकी बेटी और दामाद भी आए हुए थे. सभी ने मिलकर मनोज गुप्ता के हाथ पैर बांध दिया. रात में बेटी-दामाद वापस अपने घर चले गए.
आरोप है कि देर रात पार्वती गुप्ता ने मनोज गुप्ता को इलेक्ट्रिक शॉक दिया. इस वजह से उसकी मौत हो गई. जैसे ही मनोज गुप्ता की मौत हुई. परिजन सकते में आ गए. खबर पर बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को मनोज गुप्ता का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद पार्वती गुप्ता ने खुद को बीमार बताया. उसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
मनोज गुप्ता की पहली शादी करीब 27-28 साल पहले पार्वती गुप्ता से हुई थी. पहली पत्नी से एक बेटा और दो बेटियां हैं. दोनों बेटियों की वह शादी कर चुका है. करीब दो साल पहले मनोज गुप्ता ने एक युवती उम्र 22 साल से दूसरी शादी कर लिया. वह मनोज गुप्ता के घर रहकर पढ़ाई करती थी. युवती से दूसरी शादी करने पर पहली पत्नी और बच्चों ने आपत्ति जताई तो उसने घर छोड़ दिया था और दूसरी पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहा था. शादी के बाद दूसरी पत्नी की सरकारी नौकरी टीचर के पद पर लग गई थी.
आरोप है कि मनोज गुप्ता द्वारा दूसरी शादी किए जाने के बाद पहली पत्नी और बच्चों द्वारा विवाद किए जाने पर उसने अपनी पूरी संपत्ति, जमीनें, दुकान और किराए में चलने वाली गाड़ियां भी पहली पत्नी और बच्चों के नाम कर दी थी. इसके बाद भी वे डेढ़ करोड़ रुपये की डिमांड कर प्रताड़ित कर रहे थे.
बलरामपुर टीआई भापेंद्र साहू ने बताया कि मनोज गुप्ता का शव गृहग्राम अधौरा में घर में अर्धनग्न हालत में मिला. उसके हाथ पैर बंधे हुए थे. प्रथम दृष्टया करंट लगाकर हत्या की गई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद पता चल सकेगा कि घटना में कौन-कौन शामिल थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



