धान मंडी केंद्र में बड़ी लापरवाही, धान बोरी की छल्ली गिरने से दबा युवक, मची भगदड़, घायल मजदूर को निकालकर ले गए हॉस्पिटल
Big negligence in the paddy market center a young man was crushed by the falling peel of paddy sack stampede occurred the injured worker was taken out and taken to the hospital
रायगढ़ : रायगढ़ जिले के की धान मंडी में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. बल्लियों के सहारे रखी गई धान की बोरियां अचानक गिर गई. जिससे एक युवक दब गया. गनीमत रही कि युवक की जान बच गई.
मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ क्षेत्र के धान मंडी केंद्र मड़वाताल में काम करने वाले मजदूर धान बोरी छल्ली धंसने से मजदूर दब गया. लेकिन किस तरह मजदूरों ने अपने आप के साथ बड़ी घटना होने से बचा लिये है.
वहीं बताया की एक मजदूर कार्तिक निषाद पेलमा निवासी धान बोरी में दब गया. जिसे आनन फानन में वहां पर मौजूद अन्य मजदूर और किसानों की मदद से निकाला गया. वहीं मजदूर कार्तिक निषाद का सांसे फुल गई और बेहोश हो गया और साथ ही उसके पैर मे गंभीर चोटें आई है.
मौजूद लोगों द्वारा पानी पिलाया व चेहरे पर छिड़क कर होश में लाया गया. उसके बाद मजदूर साथियों द्वारा कार्तिक निषाद को तत्काल उप स्वास्थ्य केंद्र कापू ले जाया गया. जहां इलाज जारी है. वहीं मजदूरों का कहना कि हादसे दौरान मंडी केंद्र प्रबंधक गैरहाजिर रहे.
वहीं मजदूरों का कहना कि हादसे दौरान मंडी केंद्र प्रबंधक अनुपस्थित रहे. राइस मिलर्स की हड़ताल के चलते धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव नहीं हो रहा है. जिससे मंडियों में अव्यवस्था का माहौल बन गया है.
लेकिन इससे साफ पता चलता है कि धान मंडी केंद्र प्रबंधक द्वारा कितनी लापरवाही की जा रही है. जहां पर धान बोरी छल्ली करते समय प्रबंधक का हाजिर न रहना. साथ ही मजदूरों का ख्याल, दिशा निर्देश न करना, प्रबंधक का मंडी केंद्र में बड़ा लापरवाही सामने आई है
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



