रायपुर में डकैती की साजिश नाकाम, घर में घुसने से पहले पुलिस ने स्कॉर्पियो में बैठे 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार भी जब्त

Robbery plot foiled in Raipur; police arrested six accused in a Scorpio before they could enter a house, and seized weapons.

रायपुर में डकैती की साजिश नाकाम, घर में घुसने से पहले पुलिस ने स्कॉर्पियो में बैठे 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार भी जब्त

रायपुर : रायपुर पुलिस ने डकैती की प्लान बना रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी स्कॉर्पियो में सवार होकर शहर में वारदात की तैयारी के लिए पहुंचे थे. मुखबिर की खबर पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा, यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कैनाल रोड पर खड़े होकर प्लानिंग कर रहे थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी प्लान थी कि चिन्हांकित घर में 3 लोग घर के अंदर घुसते, 2 बाहर निगरानी करते और 1 स्कॉर्पियो में बैठा रहता. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फौरन फरार हो जाते.
पुलिस ने उनकी गाड़ी की तलाशी में तलवार, 4 लकड़ी के डंडे और 1 हॉकी स्टिक बरामद किया है. सिविल लाइन पुलिस को गुरुवार 29 जनवरी शाम 5 बजे मुखबिर की खबर मिली थी कि कुछ आरोपी दुर्गा नगर कैनाल रोड में खड़े होकर डकैती की योजना बना रहे हैं. मुखबिर की खबर पर पुलिस ने स्कॉर्पियो नम्बर CG 23 J 6367 में बैठे 6 आरोपियों को घेराबंदी कर दबोचा. पूछताछ में आरोपियों ने वारदात की प्लानिंग करने की बात कबूल की है.
टिकेश शेन्द्रे उर्फ बिल्ला उम्र 30 साल
आलोक साहनी उम्र 23 साल
नितेश साहनी उम्र 24 साल
शुभम साहनी उम्र 19 साल
इंद्र कुमार उर्फ सुमित निषाद उम्र 25 साल
कुंदन साहनी उम्र 26 साल
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB