पुलिस अधिकारी की शर्मनाक हरकत, महाकुंभ के भंडारे में मिलाया राख, वीडियो वायरल होने के बाद भड़के श्रद्धालु, इंस्पेक्टर सस्पेंड
Shameful act of police officer, mixed ashes in Maha Kumbh's Bhandaar, devotees got angry after the video went viral, inspector suspended
प्रयागराज : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ. जिसमें एक पुलिस वाला श्रद्धालुओं के लिए बन रहे खाने में राख डालता हुआ नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह हरकत सोरांव थाना प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी ने की थी. अब प्रशासन ने तिवारी को सस्पेंड कर दिया। वायरल वीडियो पर लोगों ने भी कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को शेयर किया था.
मिली जानकारी के मुताबिक महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं के लिए खाना बनाया जा रहा था. लेकिन इस पुलिस वाले ने उस खाने में राख मिला दी. पुलिस वाले की इस हरकत को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दिया। यह वीडियो वायरल हो गया. लोगों ने पुलिस वाले पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
वायरल क्लिप में सोरांव थाना प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी लोगों के लिए बने रहे खाने में राख डालते हुए नजर आए. वीडियो के आधार पर एसएचओ राधा कुष्ण ने थाना प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी को सस्पेंड कर दिया। लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पुलिस वाले पर एक्शन की मांग की थी. लोगों ने इस वीडियो में डीसीपी गंगा नगर को भी टैग किया था. जिसके बाद पुलिस वाले को सस्पेंड कर दिया गया
जानकारी के मुताबिक, सोरांव गांव के लोग महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था खुद से ही कर रहे थे. लेकिन पुलिस वालों ने वहां आकर उन्हें खाना बनाने से मना किया। पुलिस वालों ने खाना बनाने की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या का हवाला दिया। लेकिन लोगों ने जब वहां से पूरा सिस्टम नहीं हटाया तो थाना प्रभारी ने खाने में बालू और राख मिला दी.
लोगों ने बताया है कि जाम की समस्या तो वहां वैसे भी रहती है. लेकिन पुलिसकर्मियों ने यह हरकत वहीं बैठे एक बड़े अधिकारी के निर्देश पर की थी. वहीं पैसे के लेन-देन की बात भी सामने आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि पैसे से जुड़ा हुआ मामला है. फिलहाल पुलिस पूरी जांच कर रही है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और लोगों से इस पर ध्यान देने की अपील की. यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महाकुंभ में फंसे लोगों को भोजन और पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने वालों के अच्छे प्रयासों को राजनीतिक द्वेष के कारण विफल किया जा रहा है. जनता को इस पर ध्यान देना चाहिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



