गर्भवती आदिवासी छात्रा और गर्भस्थ शिशु दोनों की संदिग्ध मौत, आत्महत्या या हत्या, परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार, जांच में जुटी पुलिस

Suspicious death of pregnant tribal student and unborn child, suicide or murder, family pleaded for justice, police engaged in investigation

गर्भवती आदिवासी छात्रा और गर्भस्थ शिशु दोनों की संदिग्ध मौत, आत्महत्या या हत्या, परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार, जांच में जुटी पुलिस

सुकमा : सुकमा जिले के अति संवेदनशील और दूरस्थ क्षेत्र कोंटा विकासखंड के ग्राम चिंताकोन्टा (ढोढरा ग्राम पंचायत) में एक 24 साल की आदिवासी छात्रा पूनम राजे की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि वह 8 महीने की गर्भवती थी और 6 जुलाई 2025 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. साथ ही गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई.
पुलिस इस घटना को आत्महत्या का मामला बता रही है. जबकि मृतका के परिजन कई पहलुओं पर संदेह जता रहे हैं. मृतका के परिजनों से मुलाकात के बाद सामने आया कि पूनम सुकमा में रहकर पढ़ाई कर रही थी और कभी-कभी ही घर आती थी. उसके पास मोबाइल फोन भी था. लेकिन वह फोन पर ज्यादा बातचीत नहीं करती थी. न ही उसने कभी गर्भावस्था के बारे में या किसी अन्य व्यक्ति की जानकारी परिवार को दी.
बुजुर्ग माता-पिता, बड़ी बहन और दो भाइयों ने साफ शब्दों में कहा कि “हमें नहीं पता कि वह गर्भवती थी. यह बच्चा किसका था? आज लड़की और बच्चा दोनों की मौत हो गई.”
घटना के बाद पुलिस ने मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया है. इस मामले में महिला आयोग सदस्या दीपिका शौरी ने पुलिस से साइबर सेल के जरिए डिटेल जांच की मांग की है. ताकि मोबाइल फोन से जुड़े डेटा के आधार पर सच्चाई सामने आ सके.
उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ खुदकुशी नहीं हो सकती. जब तक पूरी सच्चाई बाहर नहीं आती. हम शांत नहीं बैठेंगे.” अब यह मामला गहराई से जांच के दायरे में आ गया है और पुलिस जांच के बाद ही पूरी सच्चाई उजागर हो सकेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB