भाजपा के राजिम विधानसभा अंतर्गत गरियाबंद से सुमीत, छुरा के खोमन चंद्राकर, कोपरा से गोपी ध्रुव और राजिम में रिकेश साहू बने मंडल अध्यक्ष

Under the BJP's Rajim assembly constituency, Sumeet from Gariaband, Khoman Chandrakar from Chhura, Gopi Dhruv from Kopra and Rakesh Sahu from Rajim became divisional presidents.

भाजपा के राजिम विधानसभा अंतर्गत गरियाबंद से सुमीत, छुरा के खोमन चंद्राकर, कोपरा से गोपी ध्रुव और राजिम में रिकेश साहू बने मंडल अध्यक्ष

गरियाबंद : भाजपा में संगठन चुनाव जारी है. बुध अध्यक्ष के बाद अब मंडल अध्यक्ष का निर्वाचन भी हो गया है. गुरूवार को भाजपा ने राजिम विधानसभा अंतर्गत चार मंडल गरियाबंद, छुरा, कोपरा और राजिम का मंडल अध्यक्ष निर्वाचन हुआ.
जिसमें सर्वसम्मति और रायशुमारी के बाद गरियाबंद में सुमीत पारख, छुरा में खोमन चंद्राकर, कोपरा में गोपी ध्रुव और राजिम में रिकेश साहू मंडल अध्यक्ष निर्वाचित हुए. चुनाव पर्यवेक्षक व प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंदसुंदरानी के मौजूदगी में निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हुई.
इस दौरान पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय भी उनके साथ मौजुद रहे. निर्वाचन उपरांत चुनाव अधिकारी गरियाबंद योगेश शर्मा, छुरा नरोत्तम साहू, कोपरा चंद्रशेखर सोनवानी तथा राजिम में गोवर्धन सिंह मांझी ने उन्हे प्रमाण पत्र प्रदान किया.
जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष की भाजपा संगठन की ओर से बधाई और शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होने कहा कि भाजपा में संगठन सर्वोपरि है। मंडल अध्यक्ष की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है. आप सभी पूर्ण निष्ठा से काम करेंगे.
इधर नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष सुमीत पारख गरियाबंद, खोमन चंद्राकर, गोपी ध्रुव कोपरा तथा राजिम रिकेश साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन ने हमे महती जिम्मेदारी है। भाजपा का मंडल और बुथ काफी महत्वपूर्ण होता है। मंडल अध्यक्ष के रूप में पार्टी संगठन को मजबुत करने, कार्यकर्ताओ को एकजुट रखने और केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार करने, आम जनता को सरकार की योजनाओ का लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे। नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष ने कहा कि आगामी नगरीय निकास चुनाव, त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में भी भाजपा और भाजपा समर्थित लोग जितकर आए इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे.
इस अवसर पर पूर्व सांसद चन्दूलाल साहू, जिला अध्यक्ष राजेश साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, महामंत्री अनिल चंद्राकर, बलदेव सिंह हुदल, नपा अध्यक्ष गफ्फु मेमन, रिखीराम यादव, महेश यादव, चिरजीव देवांगन, अजय दीक्षित, श्रीमति रेखा सोनकर, अनुप भोसले, अजय रोहरा, सुरेन्द्र सोनटेके, कमल सिन्हा, प्यारेलाल सोनकर, राधेश्याम सोनवानी, सागर मयाणी, नरोत्तम साहू, फारूख चौधरी, धनराज विश्वकर्मा, पित्तु देवांगन, पप्पु ठाकुर, प्रकाश सोनी, सुरज सिन्हा, यश मिश्रा, खेमसिंह बघेल, रवि चंद्राकर ने बधाई दी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI