नाचने की बात को लेकर चाकू मारकर बेरहमी से हत्या, 3 नाबालिग लड़के समेत आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी
A man was brutally stabbed to death over dancing; half a dozen accused, including three minor boys, arrested; search continues for the absconding accused.
रायपुर : गुरु घासीदास जयंती पर्व के दौरान शोभायात्रा में नाचने को लेकर हुए विवाद ने खूनी रुप ले लिया। इस सनसनीखेज हत्या के मामले में रायपुर पुलिस ने घटना के चंद घंटों के भीतर 3 आरोपियों और 3 नाबालिग बालकों सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 18 दिसंबर 2025 को गुरु घासीदास जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा में दिनेश निषाद उम्र 18 साल निवासी मोवा तालाब पार, थाना पंडरी, रायपुर अपने साथियों के साथ नाचते हुए शामिल हुआ था. रात करीब 9:45 बजे बेस्ट च्वाइस मोवा के सामने शोभायात्रा में नाच रहे लोगों के बीच धक्का लगने को लेकर विवाद शुरु हो गया. इसी दौरान अंकित धुमाल के साथ नाच रहे कुछ युवकों से कहासुनी बढ़ गई. जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई.
विवाद के दौरान आरोपी गगन टोडर, तोरण मारकण्डे, राहुल भारती और उनके अन्य साथियों ने जान से मारने की नीयत से अपने साथ लाए स्टील के पाइप, कड़ा और हाथ-मुक्कों से दिनेश निषाद और उसके साथियों पर हमला कर दिया.
मारपीट के दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से दिनेश निषाद के सीने और पीठ पर वार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. वारदात के बाद दिनेश को उसके साथी इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान 19 दिसंबर 2025 की सुबह उसकी मौत हो गई. वारदात की खबर मिलते ही थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 357/2025 के तहत धारा 103, 190 और 191 बी.एन.एस. में मामला दर्ज किया गया.
हत्या की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इसे चुनौती के रुप में लिया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल घटनास्थल का मुआयना किया.
मृतक के साथियों और मौके पर मौजूद अन्य चश्मदीदों से डिटेल पूछताछ कर आरोपियों की पहचान की गई. इसके बाद उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई. पुलिस ने 3 मुख्य आरोपी और 3 नाबालिग बालकों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल 1 धारदार हथियार, 3 नग स्टील पाइप और 1 कड़ा जब्त किया गया. सभी के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है. जबकि 3 नाबालिग आरोपियों के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई गई.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं. जिनकी पतासाजी की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है. रायपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के दौरान शांति और संयम बनाए रखें. छोटी-छोटी बातों पर हिंसा न सिर्फ कानूनन जुर्म है. बल्कि इससे कई परिवारों की जिंदगी उजड़ जाती है. पुलिस का कहना है कि ऐसे गंभीर अपराधों पर भविष्य में भी सख्त और त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी.
आरोपी
राहुल भारती पिता हेमंत भारती उम्र 22 साल निवासी पुरानी बस्ती सतनामी मोहल्ला मोवा थाना पण्डरी रायपुर
गगन टोडर पिता तारकेश्वर टोडर उम्र 18 साल निवासी पुरानी बस्ती सतनामी पारा मोवा राज किराना स्टोर्स के पास थाना पण्डरी रायपुर
तोरण कुमार मारकण्डे पिता जितेन्द्र कुमार मारकण्डे उम्र 20 साल निवासी पुरानी बस्ती सतनामी पारा राज किराना स्टोर्स के पास मोवा थाना पण्डरी रायपुर
3 नाबालिग बालक
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



